श्यामपुर की किशोरी की सड़क दुर्घटना में मौत
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर की रहने वाली एक किशोरी समेत दो लोगों की सड़क दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के देवरिया में मौत हो गई.
सीवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर की रहने वाली एक किशोरी समेत दो लोगों की सड़क दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के देवरिया में मौत हो गई. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक रुचि सिंह गोरखपुर में रहकर पढ़ाई करती थी. दो दिन पूर्व अपने पिता राकेश सिंह की शादी के सालगिरह के अवसर पर वह घर आई थी.बुधवार की सुबह वह अपने सगे और फुफेरे भाई के साथ बुलेट बाइक पर सवार होकर गोरखपुर जा रही थी.अभी वे लोग उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के देवरिया-सलेमपुर फोरलेन पर परसिया भंडारी पेट्रोल पंप के पास ही पहुंचे थे.तब तक बुलेट बाइक ने एक साइकिल में टक्कर मार दी. जिससे साइकिल सवार बुजुर्ग समेत दो की मौत हो गई. बुलेट सवार अन्य दो लोगों को हल्की चोटे आई है. आस-पास के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज देवरिया भिजवाया. जहां डाक्टर ने बुजुर्ग साइकिल सवार परसिया भंडारी निवासी सदाफल यादव और बाइक पर पीछे बैठी 16 वर्षीय किशोरी रुचि सिंह को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया गया.इधर जैसे ही रुचि के परिजनों को इसकी जानकारी हुई की लोग दहाड़ मार कर रोने लगे. रुचि भाई बहनों में सबसे छोटी थी.अब उसके घर में एक बहन और एक भाई ही बचे हैं. इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची थी. लेकिन तब तक सभी अस्पताल जा चुके थे.सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी. तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है