siwan news. 100 मीटर की दौड़ में छपरा के सिद्धू व गोपालगंज की अंकू को प्रथम स्थान

डीएवी पीजी कॉलेज में हुई इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता, वीसी ने कहा- खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय करेगा हर संभव प्रयास

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 9:21 PM
an image

सीवान . डीएवी पीजी कॉलेज में जयप्रकाश विश्विद्यालय अंतर महाविद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता के सातवें चरण में एथलेटिक्स के ट्रैक इवेंट की प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रो प्रमेंद्र कुमार वाजपेयी ने किया. इस अवसर पर कुलपति ने शैक्षणिक प्रगति और खेलकूद के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही. उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता वर्तमान सीबीसीएस पाठ्यक्रम का अभिन्न हिस्सा है. खेलकूद के माध्यम से ग्रामीण परिवेश के प्रतिभा को निखारने की पहल होनी चाहिए. कॉलेज की आधारभूत संरचना के विकास के लिए प्रत्येक कॉलेज में कंप्यूटर और कंप्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था करते हुए गर्ल्स कॉमन रूम की प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्था करने की बात कही. वहीं, मौजूद प्राचार्य प्रो कैलाशपति गोस्वामी ने कहा कि वे कॉलेज के शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए कुलपति के निर्देशन में लगातार कोशिश कर रहे हैं. छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए उनको खेलकूद के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. छात्र-छात्राओं के लिए 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर के साथ ही तीन हजार मीटर व पांच हजार मीटर दौड़ की प्रतियोगिता हुई. 100 मीटर के रेस में छात्र वर्ग में रामजयपाल कॉलेज छपरा के सिद्धू ने प्रथम, गोपेश्वर कॉलेज हथुआ के छात्र ने द्वितीय तथा डीएवी पीजी कॉलेज सीवान के छात्र आदिल अब्दुल्लाह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. छात्रा वर्ग में कमला राय कॉलेज गोपालगंज की अंकू ने प्रथम, एचआर कॉलेज अमनौर की आरती ने द्वितीय तथा राजेंद्र कॉलेज छपरा की मुस्कान खातून ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. मौके पर रजिस्ट्रार प्रो नारायण दास, प्रॉक्टर प्रो विश्वामित्र पांडे, सामाजिक विज्ञान के डीन प्रो अनिल कुमार सिंह, खेलकूद के निदेशक प्रो राजेश नायक, प्रो मंजूर आलम, प्रो पंकज कुमार, प्रो धनंजय यादव, प्रो प्रभाकर निषाद, प्रो आशुतोष शरण, प्रो कृष्णकांत प्रसाद, प्रो जयकिशोर सहनी, प्रो प्रवीण कुमार, प्रो आशुतोष उपाध्याय समेत विभिन्न कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक और नन टिचिंग स्टाफ उपस्थित थे. मंच संचालन प्रो रामानुज कौशिक ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version