नर्वदेश्वर शिव मंदिर का ताला तोड़ कर चोरों ने उड़ायी चांदी की मां दुर्गा की मूर्ति
उन्होंने अंदर जाकर देखा तो उसके अंदर रखी लगभग 11 किलो चांदी की बनी दुर्गा माता की प्रतिमा गायब थी.
गुठनी/दरौली.
दरौली थाने के दुब्बा मलपुरवा गांव के नर्वदेश्वर शिव मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर गुरुवार की रात्रि में चोरों ने लगभग 10 लाख रुपये मूल्य की मां दुर्गा की मूर्ति चुरा ली. घटना की जानकारी मंदिर के पुजारी महेश्वर दास को शुक्रवार की सुबह तब हुई, जब वे मंदिर की सफाई के लिए बाहर निकले. उन्होंने देखा कि माता जी के मंदिर का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. उन्होंने अंदर जाकर देखा तो उसके अंदर रखी लगभग 11 किलो चांदी की बनी दुर्गा माता की प्रतिमा गायब थी. उनके चिल्लाने और शोर मचाने पर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. मूर्ति चोरी की घटना आग तरह क्षेत्र में फैल गयी. ग्रामीण मूर्ति की तलाश में आसपास के इलाकों में ढूंढने लगे. जब कहीं कुछ पता नहीं चला तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दरौली थानाअध्यक्ष रौशन कुमार, एसआई अनिल कुमार सिंह,एसआई अमितेश कुमार ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मैरवा सदर-2 के एसडीपीओ अजित प्रताप सिंह एवं मैरवा इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटना स्थल को सील कर वैज्ञानिक तरीके से जांच के लिए एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया. सुनिल पासवान के देख रेख में डॉग जैक छोड़ा गया. लगभग एक घंटे के बाद भी डॉग जैक को कुछ हाथ नहीं लगा. बताया जाता है कि लगभग छह साल पहले गांव के मछुआरों को सरयू नदी में मछली मारने के दौरान चांदी की बनी मां दुर्गा की प्रतिमा मिली. गांव वालों की सहमति से मूर्ति को गांव के शिव मंदिर में रखकर मूर्ति की पूजा अर्चना शुरू कर दी गयी. बताया जाता है कि लगभग छह माह पहले गांव के लोगों ने विशाल यज्ञ का आयोजन कर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराया. मंदिर के पुजारी महेश्वर दास द्वारा मंदिर की देख रेख एवं पूजा अर्चना की जाती है. गांव वालों ने बताया कि दो साल पहले जब मूर्ति मिली तो एक सप्ताह बाद चोरों ने मां दुर्गा की मूर्ति को चुराने का प्रयास किया था. यह संयोग था कि मंदिर के पुजारी की नींद खुल जाने से चोर मूर्ति चुराने में सफल नहीं हो सके थे. पुलिस ने पुजारी महेश्वर दास के आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया की इस मामले का उद्भेदन पुलिस जल्द से जल्द करने का प्रयास करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है