siwan news. तर्पण करने गये तीन तीन बहनों के इकलौते भाई की गंडकी में डूबने से मौत
गुठनी थाना क्षेत्र के सोहगरा घाट के समीप हुआ हादसा, युवक की पहचान थाना क्षेत्र के सोहगरा घाट गांव निवासी आकाश चौहान (23) के रूप में हुई है
गुठनी . थाना क्षेत्र के सोहगरा घाट के समीप गंडकी नदी में गुरुवार की सुबह पितृपक्ष में पूर्वजों को तर्पण करने गये एक युवक की मौत नदी में डूबने से हो गयी. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के सोहगरा घाट गांव निवासी आकाश चौहान (23) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि आकाश सुबह के समय छोटी गंडकी नदी में घाट के समीप नहा रहा था. इसी दौरान गहरे पानी में चल गया और डूबने लगा. वहां मौजूद अन्य युवक नदी से निकाल कर उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों द्वारा मौत की पुष्टि के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आकाश चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था. उसकी मौत के बाद उसकी मां इंदु कुंवर और तीनों बहनें मधु , रजनी और प्रियंका बार-बार बेहोश हो रही हैं. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष गणेश चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की लिखित शिकायत पर एफआइआर दर्ज की जायेगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मिलेगा मुआवजा युवक की मौत की सूचना के बाद प्रमुख प्रतिनिधि बुच्चा सिंह, मुखिया रणजीत कुशवाहा, बीडीसी भीम यादव, दिलीप गुप्ता, सुभाष ठाकुर समेत अन्य जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार का ढांढस बंधाया. सीओ डॉ विकास कुमार ने बताया कि परिजनों की लिखित शिकायत पर जांच की जायेगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपने पर मुआवजे की राशि देने पर विचार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है