सिपाही भर्ती परीक्षा आज से, सीसीटीवी से होगी निगरानी

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के तत्वाधान में बुधवार से बिहार पुलिस में सिपाही पद के लिये परीक्षा की शुरूआत हो रही है. परीक्षा छह चरणों में 28 अगस्त तक होगी परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:33 PM

संवाददाता, सीवान. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के तत्वाधान में बुधवार से बिहार पुलिस में सिपाही पद के लिये परीक्षा की शुरूआत हो रही है. परीक्षा छह चरणों में 28 अगस्त तक होगी परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी. परीक्षा के कदाचारमुक्त व सफल संचालन को लेकर डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने मंगलवार की शाम बैठक कर प्रेक्षक सह स्टेटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट सह समन्वय, प्रेक्षक /गशतीदल तथा उड़न दस्ता दल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को आवश्क दिशा निर्देश दिया. जिसमें उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि 11 बजे के बाद किसी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं देना है. बताते चलें कि केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के तहत सिपाही के रिक्त 21 हजार 391 पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इधर परीक्षा आयोजन को लेकर जिले में 24 केंद्र बनाए गए हैं. जहां कुल 12484 परीक्षार्थी प्रतिदिन परीक्षा में शामिल हों सकेंगे. परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन को लेकर सभी केंद्रों पर जैमर लगाए गये हैं. इसके अलावा बायोमेट्रिक हाजिरी बनेगी. परीक्षा की फोटोग्राफी भी कराई जायेगी. सात अगस्त के अलावे परीक्षा 11 अगस्त, 18 अगस्त, 21 अगस्त, 25 अगस्त व 28 अगस्त को आयोजित की जाएगी. प्रतिदिन परीक्षा का आयोजन एक पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित होगी. जबकि रिर्पोटिंग टाइम 9.30 बजे निर्धारित किया गया है. सभी 24 परीक्षा केंद्रों पर 200 मीटर की परिधि में परीक्षा अवधि में धारा -163 लागू रहेगी. किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर सख्त रोक रहेगी. एक नजर परीक्षा केंद्रों पर- परीक्षा को लेकर जिले में जो केंद्र बनाए गए हैं उसमें, डीएवी उच्च विद्यालय इंटर कॉलेज में 1050, वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में 925, संघमित्रा पब्लिक स्कूल में 800, बीवीएम पब्लिक स्कूल में 670 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल आंखोंपुर में 625, गया दास कबीर हाई स्कूल रसीद चक में 600, इस्लामिया हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में 600, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता गौशाला रोड में 600, इकरा पब्लिक स्कूल सूरापुर में 600, महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर मखदुम सराय में 528, जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज में 500, दारोगा प्रसाद राय डिग्री कॉलेज में 500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जबकि दारोगा प्रसाद राय इंटर कॉलेज में 500, इमानुअल मिशन हाई स्कूल में 500, आरएस पब्लिक स्कूल सुरापुर में 500, डीएवी मिडिल स्कूल में 460, श्रीमती राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय में 400, दाऊद मेमोरियल उर्दू बालिका उच्च विद्यालय में 400, महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर माधव नगर में 360, आर्य कन्या हाई स्कूल सीवान में 300, ब्रजकिशोर हाई स्कूल श्रीनगर में 300, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर बरहन गोपाल 300, विद्या भवन महिला कॉलेज सीवान में 250 व आदर्श राजकीय वीएम मिडिल स्कूल में 216 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version