सिपाही भर्ती परीक्षा में 4278 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

रविवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की परीक्षा हुई. परीक्षा का समय दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक था. परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश का समय सुबह 9:30 बजे प्रारंभ कर दिया गया जो कि पूर्वाह्न 11:00 तक चला. 11:00 बजे परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया. परीक्षा केंद्र पर तैनात वीक्षकों ने परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 8:08 PM

सीवान. रविवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की परीक्षा हुई. परीक्षा का समय दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक था. परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश का समय सुबह 9:30 बजे प्रारंभ कर दिया गया जो कि पूर्वाह्न 11:00 तक चला. 11:00 बजे परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया. परीक्षा केंद्र पर तैनात वीक्षकों ने परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली. यह सख्त निर्देश था कि किसी भी परीक्षार्थी के पास किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, गैजेट, कैलकुलेटर, मोबाइल, घड़ी इत्यादि नहीं होना चाहिए. यहां तक कि पेन और पेंसिल भी परीक्षार्थी नहीं ले गए. परीक्षार्थियों को सिर्फ प्रवेश पत्र एवं परिचय पत्र लेकर जाना था. परीक्षा आयोजन करने वाली एजेंसी ने ही परीक्षार्थियों को कलम उपलब्ध कराया. इधर तीसरे चरण की परीक्षा के दौरान रविवार को आवंटित 12484 परीक्षार्थी के स्थान पर 8206 शामिल हुए और 4278 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. डीएम-एसपी सहित अन्य पदाधिकारी लेते रहे परीक्षा केंद्रों का जायजा : डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी अमितेश कुमार परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. साथ ही नकलमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर पदाधिकारियों व केंद्राधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिया. सदर एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारीगण भी परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे थे. सुरक्षा के मद्देनजर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी व महिला व पुरुष जवानों की तैनाती की गई थी. वहीं परीक्षा से पूर्व या समाप्ति के समय जाम की समस्या ना उत्पन्न हो, इसको लेकर यातायात डीएसपी शैलेश प्रीतम, इंस्पेक्टर व एसआई लगातार भ्रमणशील होकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करते दिखे. वहीं दारोगा प्रसाद राय डिग्री कॉलेज प्रशिक्षण केंद्र की केंद्र अधीक्षक रेनू तिवारी और सहायक विनय कुमार ने बताया कि पूरी कड़ाई के साथ परीक्षा संपन्न हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version