19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही पर तस्कर ने लगाया शराब बेचने का आरोप

मैरवा: थाना क्षेत्र के स्याही चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम पर ऑटो सहित 20 पेटी अंग्रेजी शराब को बेचने का आरोप एक तस्कर ने लगाया है. मामला सोमवार की सुबह मैरवा रेलवे ढाला के समीप का बताया जा रहा है.

मैरवा: थाना क्षेत्र के स्याही चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम पर ऑटो सहित 20 पेटी अंग्रेजी शराब को बेचने का आरोप एक तस्कर ने लगाया है. मामला सोमवार की सुबह मैरवा रेलवे ढाला के समीप का बताया जा रहा है. मामले में ऑटो चालक छपरा जिले के नया गांव का निवासी चंदन कुमार ने आरोप लगाया है.चंदन ने बताया की यूपी के सिकटिया आटो में बीस पेटी अंग्रेजी शराब लेकर मैरवा के नौकाटोला गांव के रेलवे ढाला के समीप पहुंचे थे.तब तक बाइक से स्याही चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस जवान पकड़ लिया. कुछ दूर ले जाकर दो लाख रुपये की मांग करने लगा.जब रुपये नही मिला तो ऑटो सहित शराब को बेच दिया और हमलोगों को छोड़कर फरार हो गया.इसकी शिकायत जब स्याही चेकपोस्ट के इंचार्ज से किया गया तो उन्होंने मामले की जांच की .जिसके बाद इसकी सूचना जिला उत्पाद कार्यालय को दिया.जहां उत्पाद विभाग के थानाध्यक्ष और कई दरोगा पहुंच कर चालक और चेकपोस्ट के पुलिस जवान से पूछताछ किया है. लेकिन आरोपित पुलिस जवान इस बात से इंकार करता रहा. प्रभारी अधीक्षक सह इंस्पेक्टर गणेश चंद्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं.यदि मामला सही पाया गया तो दोषी पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें