siwan news. एसआइटी ने शहर के शेख मुहल्ले से दो भाइयों को किया गिरफ्तार
गुरुवार की मध्यरात्रि तकरीबन 12:30 बजे दर्जनों की संख्या में पुलिस पहुंची व जमील अख्तर के घर का दरवाजा खोलने के लिए कहने लगी
सीवान . नगर थाना क्षेत्र के शेख मुहल्ले से एसआइटी ने नगर थाने की पुलिस की सहयोग से गुरुवार की मध्यरात्रि दो युवकों को उठा लिया. दोनों युवक सगे भाई सैफ अली अख्तर और इमरान हैं. मुहल्ले के लोगों ने बताया कि गुरुवार की मध्यरात्रि तकरीबन 12:30 बजे दर्जनों की संख्या में पुलिस पहुंची व जमील अख्तर के घर का दरवाजा खोलने के लिए कहने लगी. परिवार के लोगों ने बताया कि जब हम लोगों ने पूछा कि आपलोग कौन हैं ? जिसके बाद गाली गलौज करते हुए दरवाजा पीटने लगे, जिसके बाद हम लोगों ने दरवाजा खोला.जहां घर के अंदर प्रवेश करते ही बड़े पुत्र को ढूंढने लगे. जब उन लोगों ने कहा कि वे कुछ दिनों से बाहर हैं. जिसके बाद पुलिस वाले ऊपरी मंजिल पर गए और खिड़की तोड़ डाली. जाते समय मेरे दोनों पुत्र को उठा ले गयी. एक पुत्र दस दिन पहले विदेश से आया है, जबकि दूसरा बीटेक का छात्र हैं. वहीं, लोगों का कहना हैं कि पुलिस ने फायरिंग भी की है, हालांकि पुलिस फायरिंग से इंकार कर रही हैं. इधर, शुक्रवार को परिजन और मुहल्ले के लोग समाहरणालय एसपी से मिल दोनों युवकों का गुनाह जानने पहुंचे तो पुलिस द्वारा असंतोषजनक आश्वासन मिला. इधर इस घटना के बाद परिजन काफी चिंतित है. मामले में नगर इंस्पेक्टर राजु कुमार ने बताया कि ऐसी कोई गिरफ्तारी नही हैं. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार से भी घटना के संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस अधीक्षक द्वारा कुछ भी नहीं बताया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है