सिविल सर्जन के निरीक्षण में गायब मिला कर्मी

बड़हरिया. शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. सिविल सर्जन ने उपस्थिति पंजी का निरीक्षण करते हुए एक स्वास्थ्य कर्मी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की. सीएस साफ-सफाई का जायजा लिया व जहां भी थोड़ी बहुत गंदगी पायी गयी, उसे साफ-सुथरा करा लेने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 7:53 PM

संवाददाता,बड़हरिया. शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. सिविल सर्जन ने उपस्थिति पंजी का निरीक्षण करते हुए एक स्वास्थ्य कर्मी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की. सीएस साफ-सफाई का जायजा लिया व जहां भी थोड़ी बहुत गंदगी पायी गयी, उसे साफ-सुथरा करा लेने का निर्देश दिया. उन्होंने आइपीडी व ओपीडी कक्ष, रजिस्ट्रेशन काउंटर, प्रसव कक्ष, मेडिसिन स्टोर, स्टोर रुम, लेबर रुम, ओटी, पॉथोलोजिकल लैब, डाटा सेंटर सहित सभी का निरीक्षण किया.और जहां भी कमियां नजर आयीं, उसे ठीक कर लेने का निर्देश दिया. कार्यालय के पीछे की गंदगी को लेकर वे नाराज नजर आये. वहीं अस्पताल परिसर के जलजमाव को देखकर नाराजगी जताते हुए कहा कि साफ पानी में डेंगू के मच्छर पैदा होते हैं.इसलिए जलजमाव से मुक्ति का शीघ्र उपाय करा लें. इस दौरान सीएस ने मरीज को दिए जा रहे स्वास्थ्य सुविधा के साथ ही सरकारी स्तर पर चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी सीएचसी प्रभारी डाॅ प्रभात कुमार से प्राप्त की. उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने की सलाह देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी कर्मी अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतते हैं, तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.मौके पर डॉ मधुकर श्रीवास्तव, डॉ मेनका कुमारी, बीसीएम रुबी कुमारी, बीएचडब्ल्यू स्मृतिरंजन वर्मा, सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version