Bihar News: सीवान में नहीं बंद हुआ जहरीली शराब का खेल, पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया
Bihar News: सीवान में जहरीली शराब कांड मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं महीने भर के अंदर लगातार दूसरी बार हुई इस घटना ने प्रशासन की भी नींद उड़ा दी है.
Bihar News: सीवान जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोगों की हालत गंभीर है. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास शराब पीने से इन लोगों की तबीयत बिगड़ गयी और दो लोगों की इस घटना में जान चली गयी जबकि अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. इनमें अधिकतर लोगों के आंखों की रोशनी बेहद कम हो गयी है. इधर, महीने भर के अंदर दूसरी बार जहरीली शराब कांड होने से प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. अबतक 11 लोगों के गिरफ्तार होने की बात सामने आयी है.
11 लोगों के गिरफ्तारी की चर्चा
सीवान के लकड़ी नबीगंज प्रखंड में जहरीली शराब से मौत मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें 6 लोग शराब बेचने वाले जबकि 5 लोग शराब खरीदने वाले शामिल हैं. जिला अधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और जिला पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. शराब के धंधे में लिप्त व शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में लगी है. हालांकि पुलिस ने अबतक गिरफ्तारी को लेकर कुछ साफ नहीं बताया है.
ALSO READ: बिहार में धांधली करके कमाने खुला था पूर्णिया ऑनलाइन एग्जाम सेंटर, गिरोह में हैं दर्जनों जिलों के लोग
महीने भर के अंदर दूसरी बार जहरीली शराब कांड
सिवान में एक महीने के अंदर लगातार दूसरी बार हुए इस शराब कांड से पूरे इलाके में हड़कंप है. एक तरफ जहां घटना को लेकर पुलिस पदाधिकारी बयान देने से बचते दिखे तो दूसरी ओर गांव में फेंका पड़ा शराब का पॉलीथिन इसकी गवाही दे रहा था कि पुलिस अभी भी पूरी तरह शराब के धंधे पर लगाम लगाने में सफल नहीं हो सकी है. सवाल पूछे जाने पर एसडीपीओ अजय कुमार मीडिया पर ही भड़क गए. वहीं उत्पाद थाना के थानाध्यक्ष नितेश कुमार बिना सवाल का जवाब दिए तेजी से अपनी बाइक स्टार्ट करके अस्पताल से निकल गए.
शराब बेचने वाले की भी गयी जान
मृतक अमरजीत के घर वालों ने बताया कि अमरजीत पास ही के गांव बलथरा से शराब लाकर बेचता था. गांव के लोगों का दावा है कि स्थानीय चौकीदार के साथ पुलिस अमरजीत की मौत के बाद उसके घर पहुंची थी और शराब को नष्ट किया था. मृतक के घर के आसपास शराब की खाली पॉलीथिन सड़क के किनारे पड़ी हुई थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस के संरक्षण में शराब की बिक्री होने की बात भी कही. वहीं घटना की जांच करने के लिए पटना से भी अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. डीएम द्वारा छह सदस्यीय चिकित्सक टीम का गठन किया गया है जिनके द्वारा बीमार लोगों का इलाज चल रहा है.