10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान का 52 सालों में हर क्षेत्र में हुआ विकास: मंत्री

सीवान.देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 140 वीं जयंती और जिले का 52 वां स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को नये संकल्पों एवं उत्साह के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह का आयोजन शहर के गांधी मैदान में किया गया. जिसका उद्घाटन कृषि सह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय , जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, एसपी अमितेश कुमार , विधान पार्षद विनोद जायसवाल,जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा,दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह और नगर परिषद के उपसभापति किरण गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिसके बाद केक काटकर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी गयी.

संवाददाता,सीवान.देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 140 वीं जयंती और जिले का 52 वां स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को नये संकल्पों एवं उत्साह के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह का आयोजन शहर के गांधी मैदान में किया गया. जिसका उद्घाटन कृषि सह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय , जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, एसपी अमितेश कुमार , विधान पार्षद विनोद जायसवाल,जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा,दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह और नगर परिषद के उपसभापति किरण गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिसके बाद केक काटकर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी गयी. मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने सभी अतिथियों को भेट स्वरूप मोमेंटो दिया. समारोह में प्रथम राष्ट्रपति के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लेते हुए विकास पथ पर अग्रसर सीवान की चर्चा की गयी. कृषि सह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद महान स्वतंत्रता सेनानी थे. वे संविधान सभा के अध्यक्ष भी थे. 52 साल पहले जब हमारा जिला अलग हुआ. तब उस वक्त की सोच यही थी कि यह धरती राजेंद्र प्रसाद के नाम से जानी जाती है. हम वैसे महामानव का नाम लेकर अपने आप को गौरान्वित महसूस करते हैं. जिसके कारण इस धरती पर रहने वाला हर व्यक्ति गौरव का अनुभव करता है. वैसे व्यक्ति के जन्मदिन पर इस जिले का सृजन किया गया और सीवान नया जिला बना. 52 साल की इस यात्रा ने सीवान जिला कि बदलते हुए कदम, कई तस्वीरों को देखा है. जिस प्रकार विकास का रफ्तार आगे बढ़ी हैं. वैसे ही आज प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार और सीवान आगे बढ़ रहा है. जिस तरह जिले में विकास का कार्य हुए हैं यह निश्चित रूप से उदाहरण है. आने वाले समय में एक बड़ा काम दिखेगा. अयोध्या से सीतामढ़ी जाने का मार्ग राम जानकी पथ बन रहा है. वह इस जिले से होकर जाने वाला है और जिले की अर्थव्यवस्था को एक नया दिशा मिलेगा. जब यह पथ बनाकर चालू हो जाएगा और इस मार्ग से लोग अयोध्या जायेंगे और अयोध्या के लोग सीतामढ़ी जाएंगे. तब ऐतिहासिक रूप से सांस्कृतिक रूप से पूरे जिले का महत्व बढ़ जाएगा. राजेंद्र बाबू ने जो सपना जिले के लिए देखा था वह सपना सरकार हो रहा है. राजेंद्र बाबू ने व्यक्तिगत जीवन को नहीं देश के लिए जीवन को चुना. जीवन को देश के लिए समर्पित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें