Siwan News: सिवान में एक युवती को प्रेम विवाह करना महंगा पड़ गया. प्रेमिका के लिए ससुराल का दरवाजा बंद हो गया है. प्रेमिका 5 दिन से अपने ससुराल के दरवाजे पर धरने पर बैठी है. प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ अपने ससुराल में रहना चाहती है,लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने प्रेमिका की पिटाई कर दी है और घर बंद कर फरार हो गए हैं. ससुराल पक्ष पर युवती ने जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. प्रेमिका ने कहा जान दे देंगे लेकिन इसी घर में रहेंगे.
काजल ने क्या बाताया
मामला मैरवा थाना क्षेत्र के हरनाथपुर गांव है. बताया जा रहा है कि प्रेमी मैरवा के हरनाथपुर गांव के धर्मेंद्र यादव का पुत्र विशाल यादव और प्रेमिका गुठनी के जमुआओं गांव के तारकेश्वर गोड़ की पुत्री काजल कुमारी है. प्रेमिका काजल ने बताया , ‘पिछले 4 साल से मोबाइल पर बात करने के दरमियान धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आ गए और उसी दरमियान दोनों में प्यार का परवान चढ़ा और फिर दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे. कुछ माह पूर्व भगवान को साक्षी मानते हुए मंदिर में शादी रचाई थी. मैं हरियाणा में रहकर जॉब करती थी,उस वक्त मैं अपने प्रेमी का सारा खर्च भी उठाती थी. लेकिन उन्होंने मेरा जॉब छुड़वाकर गोरखपुर लेते आए, जहां हम दोनों मिलकर किराए के रूम में रहते थे.’
मेरा फोन उठाना बंद कर दिया
काजल ने बताया कि कुछ दिन पहले विशाल आ गया और हमसे बातचीत करना, मेरा फोन बंद कर दिया. उसके बाद काजल गोरखपुर से चलकर सीधे विशाल के घर पहुंच गई. यहां उसके प्रेमी ने उसको रखने से इनकार कर दिया. वह 5 दिन से अपने पति के साथ ससुराल में रहने की जिद्द पर अड़ी हुई है. लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने आज उसकी पिटाई कर दी है और घर को बंद कर फरार हो गए है.
प्रेमिका प्रेमी के घर के बाहर भूखे प्यासे अपने प्रेमी का इंतजार कर रही है. प्रेमिका ने कहा कि जान दे देंगे लेकिन इसी घर में रहेंगे. आज जो जात की सोच रहे हैं तो शारीरिक सम्बन्ध बनाने और शादी करने वक्त क्यों नहीं सोचा. अब मरेंगे तो इनके ही साथ और जिएंगे तो इनके ही साथ. वहीं मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने कुवैत में सीवान के कामगारों से किया संवाद