लाइसेंस निरस्त करने की भी शुरू हो सकती है प्रक्रिया सीवान. लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ने के साथ ही प्रशासनिक सख्ती दिखने लगी है.चुनाव आयोग के शस्त्रों के सत्यापन कराने के पूर्व में जारी आदेश की अनदेखी करने पर बड़ी कार्रवाई की गयी है.तत्काल प्रभाव से ऐसे लाइसेंस धारकों के हथियारों का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने ऐसे 1308 शस्त्र अनुज्ञप्ति को निलंबित करते हुए हथियार जमा करने का आदेश दिया है. शस्त्र का भौतिक सत्यापन की समीक्षा हेतु डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी अमितेश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.बता दें कि शस्त्र सत्यापन हेतु प्रथम चरण की तिथि 12 से 15 फरवरी तक, द्वितीय चरण की तिथि 19 से 21 फरवरी तक निर्धारित किया गया था. जिसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि जिला में सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी निर्धारित समय सीमा के अन्दर अपने शस्त्र का सत्यापन शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें.जिसके तहत 2503 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के द्वारा अपने शस्त्र का सत्यापन कराया गया.इसके बाद जिन्होंने शस्त्र का सत्यापन नहीं कराया था उन्हें जिला दंडाधिकारी द्वारा अंतिम मौका 18 से 20 मार्च तक दिया गया और चुनाव तिथि की घोषणा के दिन भी डीएम व एसपी ने प्रेसवार्ता में अनुज्ञप्तिधारियों को आवश्यक तौर पर सत्यापन कराने को कहा था. द्वितीय चरण की निर्धारित अवधि में शस्त्र का सत्यापन नहीं कराने वाले शस्त्रधारियों से शस्त्र दंडाधिकारी ने शीघ्र शस्त्र का सत्यापन कराते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी.जिसके 19 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब दिया गया कि उनके शस्त्र को संबंधित थाना व गन हाउस में जमा किया जा चुका है.36 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के विरूद्ध किसी न किसी मामले में कांड दर्ज होने के कारण उनके शस्त्र को संबंधित थानों में जमा करने का निर्देश दिया गया. 1308 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा अपने शस्त्र का सत्यापन नहीं कराया गया है जिसके बाद उनका शस्त्र लाइसेंस निलंबित किया गया है. डीएम ने बताया कि शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में चुनाव के लिए प्रशासन अपनी कार्रवाई में जुटा है.फिलहाल आर्म्स लाइसेंस निलंबित किया गया है,आगे इनके निरस्तीकरण की भी कार्रवाई शुरू की जायेगी.
सीवान में सत्यापन नहीं कराने पर , 1308 शस्त्र लाइसेंस निलंबित
आर्डर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement