सीवान में मां ने अपने ही बच्चे को 20,000 रुपए में बेचा, खुलासा हुआ तो पुलिस ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

सीवान में एक मां ने गरीबी से तंग आ कर अपने ही बच्चे को बेच दिया. इस मामले में पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खरीदने और बेचने वाली दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.

By Anand Shekhar | April 3, 2024 5:46 PM
an image

Siwan News : सीवान में इंसानियत को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां गरीबी की मार झेल रही एक मां ने अपने ही बच्चे को दूसरे के हाथों बेच दिया. वो भी सिर्फ 20 हजार रुपये में. मामला जिले के सराय ओपी क्षेत्र के हरदिया मोड़ का हैं. जहां किराए के मकान में महादेवा थाना क्षेत्र के चकिया गांव के मूल निवासी गुड्डू अली अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहते हैं.

20,000 रुपये में बच्चे को बेचा

दरअसल, 31 मार्च की शाम को गुड्डु की पत्नी चांदनी परवीन ने अपने छह माह के बच्चे के गायब होने की जानकारी अपने पति को दी. लेकिन गुडडू को अपनी पत्नी की बात पर शक हुआ. इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया जो बढ़ता ही गया. अंत में चांदनी ने गुड्डु को बताया कि उसने अपने बच्चे को सराय थाना क्षेत्र के मखदूम सराय निवासी बच्चेलाल साह की पत्नी रिंकी देवी को बेच दिया है, जो वर्तमान में महादेवा ओपी क्षेत्र के मालवीय नगर में रहती है. इसके बदले में उसे बीस हजार रुपये मिले हैं.

बच्चे के पिता ने की थाने में शिकायत

बच्चे के बेचे जाने की जानकारी मिलते ही गुड्डू मामले की शिकायत लेकर सराय थाना पहुंचा. जहां उसने पुलिस को सारी बात बताई और मामले की शिकायत दर्ज कराई. यहां शिकायत दर्ज कराने पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस टीम गठित कर तत्काल छानबीन शुरू कर दी. लेकिन बच्चा घटना की रात में नहीं मिला.

बच्चा खरीदने वाली महिला भी गिरफ्तार

मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला रिंकी देवी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. तब महिला ने कहा कि मुझे मेरे पैसे दिलवा दीजिए और मैं बच्चा वापस मंगवा लेती हूं. जिसके बाद पुलिस ने सोमवार की रात करीब 10:00 बजे रिंकी की निशानदेही पर छापेमारी की और रिंकी के घर के बगल से बच्चे को बरामद कर लिया.

क्या बोले थानाध्यक्ष

इस मामले में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में चांदनी प्रवीण ने बताया कि गरीबी के कारण उसने अपने बेटे को बीस हजार रुपये में रिंकी देवी को बेच दिया था. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित उसके पिता को सौंप दिया है.

मजदूरी कर परिवार चलाता है पिता

बता दें कि चांदनी के पति गुड्डु अली पहले बाहर रहते थे, जो फिलहाल घर पर रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. लेकिन पैसों की भूख ने उसकी पत्नी को इस कदर सताया कि चांदनी ने अपने दिल के टुकड़े अपने बच्चे को ही बेच दिया. ताकि भूख मिट सके. इस घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं.

Also Read : दरभंगा में निगरानी की टीम ने की कार्रवाई, बिजली विभाग के दो अधिकारी को 40,000 रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Exit mobile version