siwan news : मां व बहन के सामने युवक की गोली मारकर हत्या, विरोध में सड़क जाम, विधायक को दौड़ाया

siwan news : बरपलिया में एक युवक की उसकh मां व बहन के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार की देर रात की है. मृतक देवेंद्र भगत का पुत्र चंदन कुशवाहा है. ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह दरौली-गुठनी मार्ग को जाम कर दिया. वहीं, सूचना पर पहुंचे विधायक सत्यदेव राम को के साथा हाथापाई की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 10:27 PM

गुठनी (सीवान). थाना क्षेत्र के बरपलिया में अपराधियों ने एक युवक की उसके मां व बहन के सामने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बुधवार की देर रात की है. मृतक देवेंद्र भगत का 22 वर्षीय पुत्र चंदन कुशवाहा है. घटना के बाद ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह दरौली-गुठनी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. वहीं, सूचना पर पहुंचे स्थानीय विधायक सत्यदेव राम को ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. इस दौरान विधायक के साथ हाथापाई की गयी. इसके बाद विधायक को जाम स्थल से उलटे पांव भागना पड़ा. परिजनों ने बताया कि चंदन कुशवाहा की मां रमांति देवी व बहन निशु कुमारी मैरवा स्टेशन पर रात में आठ बजे उतरने के बाद ऑटो से गुठनी चौराहा पहुंचीं, जहां से चंदन कुशवाहा अपनी मां व बहन को बाइक पर बैठाकर अपने गांव बरपलिया जाने लगा. इसी दौरान दो बाइकों पर सवार छह की संख्या में अपराधी उसका पीछा करने लगे. जैसे ही वह अपने घर से 200 मीटर दूर पहुंचा, अपराधियों ने चंदन की बाइक को घेर लिया. इस बीच अपराधियों से चंदन की बहस हो गयी. इसके बाद अपराधियों ने चंदन कुशवाहा को सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मां व बहन चिल्लाने लगी. इसके बाद पहुंचे ग्रामीणों ने चंदन कुशवाहा को लेकर पीएचसी गुठनी पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इसकेे बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेजते हुए घटनास्थल की जांच की. आठ घंटे तक वाहनों की आवाजाही रही ठप : बुधवार की देर रात चंदन कुशवाहा की हत्या के बाद गुरुवार को ग्रामीणों ने गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग को आठ घंटे तक जाम कर दिया. नाराज ग्रामीणों का कहना था कि लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस पूरी तरह असफल है. इसी का नतीजा है कि बुधवार की देर रात अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर अमर ज्योति सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी हासिलीया. पीड़ित परिवार को पूरा सहयोग देने और मामले की गंभीरता से जांच करने का भरोसा देने के बाद सड़क जाम हटाया गया. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. विधायक व ग्रामीणों के बीच हाथापाई : युवक की हत्या के बाद लोगों ने गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था. सूचना पर पहुंचे विधायक सत्यदेव राम को भी नाराज लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. थानाध्यक्ष और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से विधायक जब बात कर रहे थे, तभी ग्रामीण भड़क गये और विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनसे हाथापाई करने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस ने विधायक को किसी तरह भीड़ से बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित दूसरे स्थान पर ले गये. इस दौरान कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने लिया खून का सैंपल : हत्या के बाद गुरुवार की सुबह फोरेंसिक टीम की तीन सदस्यीय टीम ने घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया. इस दौरान फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून का नमूना, घटनास्थल की जांच, परिजनों से पूछताछ, घटना की वजह, मिट्टी का सैंपल, चप्पल की जांच की. एफएसएल की टीम घटनास्थल पर मौजूद एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एसआइ रौशन कुमार से भी जानकारी ली. इकलौता सदस्य खोने से टूट गया परिवार : युवक चंदन कुशवाहा की गोली मारकर हत्या के बाद परिवार में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना था कि वह परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. कड़ी मेहनत कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसके परिवार में उसकी मां रामांति देवी, बहन निशा कुमारी, निशु कुमारी और नीतू कुमारी है. उसके पिता देवेंद्र भगत भी मजदूरी करके भरण-पोषण करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version