सीवान/भगवानपुर हाट. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ गुरुवार को जिले के भगवानपुर प्रखंड के माघर राजकीय उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय व उत्क्रमित मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. एक ही कैंपस में मौजूद तीनों विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति से लेकर शिक्षण कार्य तक जायजा लिया. इस दौरान लंच के समय चार शिक्षक अनुपस्थित मिले. निरीक्षण के क्रम में एसीएस ने शिक्षकों से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा व्यवस्था में सुधार को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिये. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ पटना से सड़क मार्ग से सीधे भगवानपुर प्रखंड के माघर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज पहुंचे. अपर मुख्य सचिव विद्यालय से दो सौ मीटर पहले ही अपनी गाड़ी खड़ी कर पैदल ही कैंपस तक गये. इससे कुछ देर तक शिक्षक व छात्र भी अनजान बने रहे. वे राजकीय उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में पहुंच प्रयोगशाला, पुस्तकालय, आइसीटी लैब, प्री फैब स्ट्रक्चर और सबमर्सिबल बोरिंग की जांच की. इसके बाद उन्होंने वर्ग कक्ष में पहुंच बच्चों के साथ बातचीत करने के साथ ही होम वर्क की जानकारी ली. जांच के दौरान उन्होंने प्री फैब स्ट्रक्चर और सबमर्सिबल बोरिंग का उचित उपयोग करने का निर्देश दिया. इसके बाद शिक्षक उपस्थिति पंजी की जांच की, जिसमें एक शिक्षिका विशेष अवकाश पर थी, जिसे इ-शिक्षा एप से सत्यापन किया, जिसमें सत्य पाया गया. उन्होंने बच्चों की उपस्थिति को शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया. इसके बाद एसीएस एस सिद्धार्थ से विशिष्ट नियोजित शिक्षकों ने अपने तबादले की बात रखी, जिस पर उन्होंने कहा कि विभाग जल्द ही निर्णय लेगा. इसके बाद बगल में ही मौजूद उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जांच के लिए पहुंचे. उस समय तक स्कूल में लंच हो चुका था. इस दौरान चार शिक्षक हाजिरी के बावजूद अनुपस्थित मिले. जांच के लिए पहुंचे एसीएस एस सिद्धार्थ करीब 45 मिनट तक रहे. इस बीच निरीक्षण की खबर पाकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रवण कुमार के साथ प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय, डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार भी पहुंच गये, जिनसे कुछ पल वार्ता के क्रम में एसीएस एस सिद्धार्थ आवश्यक निर्देश देकर पटना के लिए रवाना हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है