Siwan News: प्रेमी को ढूंढते हुए उसके घर पहुंच गई प्रेमिका, बोली- जान दे देंगे लेकिन…

Siwan News: सिवान जिले में काजल कुमारी नाम की एक लड़की अपने प्रेमी के घर पहुंच गई. काजल कुमारी की मांग में सिंदूर देखकर लड़का के परिवारवालों ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. इसके बाद हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.

By Paritosh Shahi | December 18, 2024 3:06 PM

Siwan News: सिवान में एक प्रेमिका अपने प्रेमी को ढूंढते हुए प्रेमी के घर पहुंच गई, जहां उसका हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. मांग में सिंदूर लगाए और भूखे प्यासे अपने प्रेमी का इंतजार कर रही प्रेमिका ने जमकर बवाल काटा. प्रेमी ने मंदिर में शादी करने के बावजूद  प्रेमिका को घर में रखने से इनकार कर दिया. प्रेमिका को देख प्रेमी के परिवार ने घर के दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया. प्रेमिका ने प्रेमी के परिजनों पर 10 लाख रुपए दहेज मांगने का आरोप लगाया है. प्रेमिका ने कहा कि जान दे देंगे लेकिन इसी घर में रहेंगे. प्रेमी और प्रेमिका दोनों सीवान जिले के ही रहने वाले है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Video-2024-12-18-at-2.15.58-PM.mp4
काजल का बयान

लकड़ी ने बताया- मेरा जॉब छुड़वाकर गोरखपुर ले आये

यह मामला सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के हरनाथपुर गांव का है. प्रेमी मैरवा के हरनाथपुर गांव के धर्मेंद्र यादव का पुत्र विशाल यादव और प्रेमिका गुठनी के जमुआओं गांव के तारकेश्वर गोड़ की पुत्री काजल कुमारी है. काजल ने बताया कि पिछले 4 साल से मोबाइल पर बात करने के दरमियान धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आ गए और उसी दरमियान दोनों में प्यार का परवान चढ़ा और फिर दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे. कुछ माह पूर्व भगवान को साक्षी मानते हुए मंदिर में शादी रचाई थी. काजल ने आगे बताया, ‘मैं हरियाणा में रहकर जॉब करती थी, उस वक्त मैं अपने प्रेमी का सारा खर्च भी उठाती थी. लेकिन उन्होंने मेरा जॉब छुड़वा दिया और मुझे गोरखपुर ले आए, जहां हम दोनों मिलकर किराए के रूम में रहते थे.’

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Video-2024-12-18-at-2.16.00-PM.mp4

संबंध बनाने से पहले जाति के बारे में नहीं सोचा- काजल कुमारी

काजल कुमारी ने बताया, ‘कुछ दिन पहले वो घर आ गए और हमसे बातचीत करना और मेरा फोन बंद कर दिए. उसके बाद गोरखपुर से चलकर सीधे अपने प्रेमी के घर पहुंचे हैं. जहां घर पहुंचने पर प्रेमी ने उसको रखने से इनकार कर दिया. घर के सभी लोग दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया है. कहते हैं प्यार किसी का मोहताज नहीं होता. प्यार में पड़े लोगों को ना तो घर परिवार की फिक्र होती है ना ही समाज की.’ प्रेमिका ने कहा कि जान दे देंगे लेकिन इसी घर में रहेंगे. आज जो जाति की सोच रहे हैं तो शारीरिक सम्बन्ध बनाने और शादी करने वक्त क्यों नहीं सोचा. अब मरेंगे तो इनके ही साथ और जिएंगे तो इनके ही साथ. मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar: ‘हेलो मैम सुना है आप इनोवेटिव तरीके से पढ़ाती हैं’, जूही मैम की जुगाड़ वाली पढ़ाई के कायल हुए ACS सिद्धार्थ

Next Article

Exit mobile version