siwan news : छठ पर्व में घर आ रहे युवक को बदमाशों ने चलती ट्रेन से फेंका, हालत गंभीर
siwan news : मुंबई से कमाकर छठ पर्व में घर लौट रहे सीवान के एक युवक को बदमाशों ने लूटपाट के दौरान विरोध करने पर वाराणसी के समीप धक्का देकर ट्रेन से नीचे गिरा दिया. ट्रेन से नीचे गिरने के बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
सीवान. मुंबई से कमाकर छठ पर्व में घर लौट रहे सीवान के एक युवक को बदमाशों ने लूटपाट के दौरान विरोध करने पर वाराणसी के समीप धक्का देकर ट्रेन से नीचे गिरा दिया. ट्रेन से नीचे गिरने के बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय रेल पुलिस द्वारा युवक का प्राथमिक उपचार कराया गया. जख्मी युवक अरुण कुमार रघुनाथपुर थाने के कौसड़ निवासी सोनू सहनी का पुत्र है. जख्मी युवक ने बताया कि मुंबई में काम करता है. वह छठ पर्व में शामिल होने के लिए अपने घर आ रहा था. इसके लिए उसने घर आने के लिए मुंबई से 30 अक्तूबर को वाराणसी के लिए ट्रेन पकड़ी. इसी दौरान वाराणसी के पास कुछ लुटेरों ने ट्रेन में चढ़कर उस पर हमला कर दिया. लुटेरों ने उसका पर्स, मोबाइल और अन्य सामान छीन लिया. उसने बताया कि विरोध करने पर उन्होंने उसे धक्का देकर ट्रेन से नीचे गिरा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसने घटना की जानकारी स्थानीय रेलवे सुरक्षा बल को दी. घटना के बाद कुछ यात्रियों ने अरुण के परिवार को सूचित किया. अरुण के परिजन तुरंत बनारस पहुंचे और अरुण को लाकर शनिवार को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. ट्रेन से गिरने के कारण अरुण को काफी चोट लगी है. आरपीएफ निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. परिजनों द्वारा भी कोई सूचना नहीं दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है