siwan news : रात में होटल में सोये मैकेनिक की सुबह में सड़क पर मिली लाश
siwan news : नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर रेलवे स्टेशन के सामने से पुलिस ने एक युवक का शव मंगलवार की सुबह बरामद किया. मृतक की पहचान जीबी नगर थाना क्षेत्र के कुरूम टोला निवासी 29 वर्षीय विकास कुमार साह के रूप में की गयी. सोमवार की रात होटल में कमरा लेकर उक्त युवक ठहरा था, जिसकी सुबह कैंपस के बाहर शव मिला.
सीवान. नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर रेलवे स्टेशन के सामने से पुलिस ने एक युवक का शव मंगलवार की सुबह बरामद किया. मृतक की पहचान जीबी नगर थाना क्षेत्र के कुरूम टोला निवासी 29 वर्षीय विकास कुमार साह के रूप में की गयी. सोमवार की रात होटल में कमरा लेकर उक्त युवक ठहरा था, जिसकी सुबह कैंपस के बाहर शव मिला. मृतक के सिर के पिछले हिस्से में गहरे घाव के निशान हैं. इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट के निशान हैं. ऐसे में प्रथमदृष्टया चोट लगने से मौत का अंदेशा लगाया जा रहा है. हालांकि यह चोट किसी हादसे के चलते लगी है या हत्या है, यह साफ नहीं हो सका है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विकास कुमार सोमवार की संध्या होटल रॉयल आशीष में शाम सात बजे कमरे के लिए आया था. होटल मैनेजर ने कमरा संख्या 106 की चाबी विकास को दी थी. विकास कमरे में गया और सो गया. सभी लोग रात्रि में होटल का दरवाजा बंद कर सो गये. मंगलवार की सुबह होटल के बाहर विकास का शव पाया गया, जिसके सिर के पीछे गहरे जख्म के निशान हैं. उसका सिर खून से लथपथ था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर मौत की सूचना जैसे ही लोगों को मिली लोग सदर अस्पताल में उमड़ पड़े. इसके बाद पुलिस कागजी कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. इधर, मंगलवार की दोपहर जैसे ही शव एंबुलेंस से उसका दरवाजे पर पहुंचा, तो हर तरफ चीत्कार मच गया. हृदय विदारक क्षण को देखकर सगे-संबंधी ही नहीं वहां मौजूद नौजवान, बुजुर्ग, मुहल्ले की महिलाओं का भी कलेजा फटा जा रहा था. सभी की आंखों से आंसू निकल रहे थे. इधर अपने पति की याद में उसकी पत्नी पूजा देवी रोते-रोते अचेत हो जा रही थी. घटनास्थल पर पहुंच कर एफएसएल की टीम ने की जांच : घटना की सूचना मिलते ही एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी. एफएसएल की टीम में शामिल अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे होटल को खंगाल डाला, लेकिन कहीं भी खून के धब्बे नहीं मिले, जिसके बाद टीम कुछ साक्ष्य एकत्रित कर साथ लेकर चली गयी. टीम में शामिल पदाधिकारियों ने बताया कि एक-एक बिंदुओं पर जांच की जा रही है. सीएनजी मैकेनिक का काम करता था विकास : बताते चलें कि विकास परिवार के पालन-पोषण के लिए सीएनजी मैकेनिक का काम करता था, जो चार दिन पहले गोंडा काम करने गया था. इसके बाद वह सोमवार की शाम सीवान लौटा और होटल में ठहर गया. इसके दूसरे दिन उसका शव बरामद किया गया. परिजनों ने जतायी हत्या का आशंका : इधर जैसे ही मौत की सूचना मिली, परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. इसके बाद तहकीकात के लिए उस होटल में पहुंचे, जहां विकास ठहरा हुआ था. वहां पूछताछ की तो होटल कर्मियों ने आने का समय बताया और होटल से बाहर जाने का समय नहीं बता सके. परिजनों ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को दिखने को कहा, तो मैनेजर ने कहा कि कैमरा 20 दिनों से खराब है. तब परिजन भड़क उठे और हत्या कर शव फेंकने का आशंका जताने लगे. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष सुदर्शन नाम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अभी फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की. सिर में चोट के निशान पाये गये हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. पिता ने होटल मालिक, मैनेजर व कर्मी को किया आरोपित : नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड़ से पुलिस ने तरवारा कुरूम टोला निवासी विकास का शव मंगलवार की सुबह बरामद किया, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने होटल के मैनेजर, मालिक व कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया. हालांकि पुलिस हरेक बिंदु पर जांच कर रही है. इस मामले में मृतक के पिता टुनटुन साह ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि मेरा बेटा सीएनजी मैकेनिक का कार्य करता था. कोरोना काल से दुकान बंद कर ऑनलाइन काम करता था. ऑनलाइन आर्डर मिलने पर 15 सितंबर को बाइक से सीवान आया और बाइक पार्किंग में खड़ी कर ट्रेन से यूपी के गोंडा जिले में गया था. काम खत्म कर 23 की शाम में सीवान पंहुचा और स्टेशन के सामने रॉयल आशीष होटल में कमरा बुक कराया था. होटल मैनेजर ने कमरा संख्या 106 की चाबी दी थी. विकास कमरे में गया और सो गया था. पुलिस ने मंगलवार की सुबह जानकारी दी की मौत हो गयी है. भाई संतोष साह और भतीजा विजेंद्र साह के साथ सदर अस्पताल पंहुचा, जहां बेटे के सिर के पीछे गंभीर चोट थी. आंख एवं मुंह से खून निकला हुआ था तथा गर्दन पर चोट के निशान थे. होटल में पूछताछ के लिए गया, तो कोई कुछ नहीं बताया. मेरे बेटे की हत्या रॉयल आशीष होटल के मालिक, मैनेजर व स्टाफ ने साजिश के तहत की है. साक्ष्य मिटाने के लिए जल्दी-जल्दी में पुलिस को सूचित कर मामले को खत्म करने का प्रयास किया गया है. सबकी मिलीभगत से इस घटना को अंजाम दिया गया है. इधर पुलिस आवेदन के बाद प्राथमिकी दर्ज करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है