siwan news : निर्माणाधीन पानी टंकी कारखाने में ढक्कन गिरने से दबे दो लोग, मौत

siwan news : जीबी नगर थाने के चांचोंपाली गांव में निर्माणाधीन प्लास्टिक की पानी टंकी के कारखाने में ट्रायल के दौरान लोहे का प्लेट गिर जाने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी. मृतकों में मां गंगा टंकी उद्योग के मालिक चांचोंपाली गांव निवासी रामजन्म शर्मा के पुत्र मुन्ना शर्मा एवं लकड़ी नवीगंज थाने के वैजू वरहोगा निवासी दीनानाथ शर्मा का पुत्र बृजलाल शर्मा शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 10:19 PM

सीवान. जीबी नगर थाने के चांचोंपाली गांव में निर्माणाधीन प्लास्टिक की पानी टंकी के कारखाने में ट्रायल के दौरान लोहे का प्लेट गिर जाने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी. मृतकों में मां गंगा टंकी उद्योग के मालिक चांचोंपाली गांव निवासी रामजन्म शर्मा के पुत्र मुन्ना शर्मा एवं लकड़ी नवीगंज थाने के वैजू वरहोगा निवासी दीनानाथ शर्मा का पुत्र बृजलाल शर्मा शामिल हैं. इस कारखाने का 27 नवंबर को उद्घाटन होना था. इसी को लेकर ट्रायल चल रहा था. घटना के संबंध में बताया जाता है पानी टंकी कारखाने का ट्रायल चल रहा था. कारखाने के मालिक का पुत्र मुन्ना शर्मा एवं कारीगर बृजलाल शर्मा रिमोट कंट्रोल से लोहे के ढक्कन को हटा रहे थे. इसी दौरान लोहे का प्लेट दोनों व्यक्तियों पर गिर गया. परिवार के लोगों ने दोनों व्यक्तियों को उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल लाये. सदर अस्पताल लाने के दौरान ही दोनों व्यक्तियों की मौत ही गयी. पुलिस ने दिनों व्यक्तियों की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version