siwan news : दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की गयी जान, तीन की हालत गंभीर

siwan news : बरासो नहर पुल के समीप दो बाइकों की भीषण टक्कर में दोनों चालकों की मौत हो गयी. एक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे चालक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. जबकि, हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 10:17 PM
an image

मैरवा (सीवान). थाना क्षेत्र के बरासो नहर पुल के समीप दो बाइकों की भीषण टक्कर में दोनों चालकों की मौत हो गयी. एक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे चालक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. जबकि, हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को पूर्व मुखिया संजय कुशवाहा और पुलिस के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायलों की हालत नाजुक होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां से भी घायलों की हालत में सुधार नहीं होने पर दो को गोरखपुर रेफर कर दिया गया. इधर, मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राकेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की करवाई में जुट गये. मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. एक मृतक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के बलहु के स्व सुदामा साहनी के 50 वर्षीय पुत्र रामचंद्र साहनी के तौर पर हुई, जबकि दूसरे की पहचान थाना क्षेत्र के सेवतापुर के स्व कृष्णा चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र दीप यादव के रूप में हुई. घायलों की पहचान सेवतापुर के हरिलाल राम के पुत्र रोहित राम, हरिशंकर राम के पुत्र राहुल राम और दरौली के तीयर के सीताराम साहनी के रूप में हुई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की रात रामचंद्र साहनी अपने रिश्तेदार सीताराम साहनी को मैरवा रेलवे स्टेशन से रिसिव कर उनके गांव बलहु छोड़ने बाइक से जा रहे थे. जैसे ही बरासो नहर पुल के समीप पहुंचे, तो विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी. दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार थे, जो किसी कार्यक्रम में खाना बनाकर गांव लौट रहे थे. इस हादसे में एक बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, दूसरे बाइक चालक की मौत गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान हो गयी. इस हादसे में तीन युवक बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. तीनों जख्मी युवकों को सेवतापुर के भाजपा नेता रमेश सिंह ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर करवाया. मौत की खबर मिलने पर सेवतापुर से बलहु गांव तक रातभर चीख-पुकार मची रही. थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version