प्रेम-प्रसंग में तिलक समारोह से युवक का अपहरण, पीट-पीटकर की हत्या
गुठनी थाना क्षेत्र के टड़वा खुर्द (पश्चिम टोला) निवासी एक युवक का अपहरण करने के बाद पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. मृत अनूप बैठा (18 वर्ष) इसी गांव के रमाशंकर बैठा का पुत्र था.
गुठनी थाना क्षेत्र के टड़वा खुर्द (पश्चिम टोला) निवासी एक युवक का अपहरण करने के बाद पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. मृत अनूप बैठा (18 वर्ष) इसी गांव के रमाशंकर बैठा का पुत्र था.
मृतक के परिजनों ने बताया कि अनूप पड़ोस के परशुराम पासवान के घर बुधवार रात्रि तिलक समारोह में गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि देर रात करीब दो बजे छबिला यादव व उनके परिवार के अन्य सदस्य अनूप को एकांत में बुलाकर जबरन उठा ले गये. उसके बाद छबिला यादव, रामएकबाल यादव, कैलाश यादव, अमित, गोलू आदि ने रस्सी से बांधकर पिटाई की और मृत जानकर उसे अपने घर के दरवाजे पर फेंक दिया. गुरुवार अहले सुबह जब उनके घर पुलिस पहुंची तो अनूप को उठाकर पीएचसी ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अनूप के परिजनों ने बताया कि आरोपितों के घर की लड़की से अनूप का प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीच में पंचायती कर लड़का-लड़की दोनों को समझा दिया गया था. अब कोई बात नहीं रह गयी थी. वहीं, आरोपितों के परिजनों का कहना है कि अनूप बैठा चोरी की नीयत से बुधवार की देर रात उनके घर में घुसा था और बक्सा लेकर छत के रास्ते भागने के दौरान गिरकर घायल हो गया. बाद में उसकी मौत हो गयी.
अनूप हत्याकांड में मैरवा के पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में दरौली थानाध्यक्ष संजीव कुमार, गुठनी प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सहित कई अन्य पुलिस अधिकारियों ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि टड़वा खुर्द गांव में आरोपितों के घर छापेमारी हुई, लेकिन सभी घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. महिलाओं से पूछताछ कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
Posted By: Thakur Shaktilochan