Siwan: मौर्य एक्सप्रेस में मची भगदड़, ट्रेन से कूदकर भागने लगे यात्री, कई यात्री हुए जख्मी

Siwan: ट्रेन से उतरने के प्रयास में ट्रेन रुकने के पहले ही कई यात्री जन बचाने के लिए ट्रेन से छलांग लगा दिया.लगभग एक दर्जन लोगों को पहले उतरने के प्रयास में गिरने से चोट लग गई.

By Paritosh Shahi | October 21, 2024 7:52 PM
an image

Siwan: सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे गोरखपुर से हटिया जाने वाली 15028 मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन में जीरादेई स्टेशन से गाड़ी खुलने के कुछ समय बाद किसी यात्री द्वारा ट्रेन की किसी बोगी में आग लगने की अफवाह फैला दी गई. सूचना मिलते ही ट्रेन में सफर कर रहें यात्रियों की बीच बेचैनी बढ़ गई. यात्रियों ने सीवान स्टेशन के पश्चिम में अवस्थित दाहा नदी के बीच चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका. ट्रेन के रुकते ही उतरने के लिए यात्रियों के बीच भगदड़ जैसी स्थिति हो गई.

Siwan: मौर्य एक्सप्रेस में मची भगदड़, ट्रेन से कूदकर भागने लगे यात्री, कई यात्री हुए जख्मी 2

ट्रेन से लगा दिया छलांग

पहले ट्रेन से उतरने के प्रयास में ट्रेन रुकने के पहले ही कई यात्री जन बचाने के लिए ट्रेन से छलांग लगा दिया.लगभग एक दर्जन लोगों को पहले उतरने के प्रयास में गिरने से मामूली चोट लग गई. इसी बीच किसी यात्री द्वारा आग बुझाने वाले अग्निशमन यंत्र को खोल दिया.अग्निशमन यंत्र से निकलने वाले गैस को कुछ यात्रियों ने आग का धुंआ समझ कर परेशान हो गये. लेकिन ट्रेन के चालक एवं गार्ड द्वारा यात्रियों को बताया गया कि ट्रेन में कहीं आग नहीं लगी है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-21-at-6.10.01-PM.mp4

किसी ने अफवाह फैलाई

किसी असमाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाई गई है. 13 मिनट के बाद ट्रेन सीवान जंक्शन के लिए रवाना हुई. आरपीएफ निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना प्राप्त होने पर प्रभारी उपनिरीक्षक संजय कुमार पांडे उक्त स्थल पर पहुंचे .चेन पुलिंग के संबंध में गार्ड से पूछने पर गार्ड द्वारा बताया गया कि गाड़ी में आग लग जाने की अफवाह पर किसी द्वारा चेन पुलिंग किया गया और डर के मारे बहुत सारे यात्री उक्त कोच से उतर गये.

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में दिवाली से पहले शुरू होगा बारिश का दौर, 23 अक्टूबर के बाद बदलेगा मौसम का मिजाज

Bihar By Election: इमामगंज सीट से मांझी की बहू को चुनौती देंगे ये तीन उम्मीदवार, जानिए नाम और पार्टी

Exit mobile version