स्कूटी की डिक्की से उडाये 1.60 लाख

गुठनी. थाना क्षेत्र के टड़वा खुर्द गांव में सोमवार की देर शाम घर के सामने खड़ी स्कूटी से एक लाख साठ हजार रुपए उड़ा ले गये. पीड़ित परिवार को इसकी जानकारी तब हुई जब वह घर से बाहर स्कूटीके पास आये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 8:14 PM

गुठनी. थाना क्षेत्र के टड़वा खुर्द गांव में सोमवार की देर शाम घर के सामने खड़ी स्कूटी से एक लाख साठ हजार रुपए उड़ा ले गये. पीड़ित परिवार को इसकी जानकारी तब हुई जब वह घर से बाहर स्कूटीके पास आये. पीड़ित मनीष कुमार ने बताया कि उसकी बहन पटेल चौक स्थित एसबीआई से करीब 3:00 बजे पैसा निकाल कर वापस घर आई और घर आकर स्कूटी को बाहर ही खड़ा कर किया. तभी दो बाइक पर सवार तीन युवक स्कूटी के पास आये. उस समय गांव के युवक मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे. भीड़ की वजह से स्कूटी को घर के सामने ही लगा दिया. वहां मौजूद लोगों ने भी तीन युवकों के द्वारा स्कूटी के पास खड़े होने की पुष्टि की गई. ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा स्कूटी के डिक्की को तोड़ने और उसमें से पैसे निकालने की घटना को नहीं देखा. घटना के बाद जहां पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. वहीं पीड़ित द्वारा इसकी सूचना थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह को दी गई. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार से मामले की जानकारी लिया और घटना में संलिप्त युवकों के मामले में जांच पड़ताल शुरू किया. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह का कहना था कि प्रथम दृष्टिया मामला संदेहास्पद लग रहा है. क्यूंकि डिक्की तोड़ने की घटना और सामान का बिखरा होना नहीं पाया गया. उन्होंने बताया कि पीड़ित द्वारा अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. अगर उनके द्वारा लिखित शिकायत पुलिस को मिलती है. तो इस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version