स्कॉर्पियो ने बाइक सवार शिक्षक को कुचला, मौत

चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर -रसूलपुर मुख्य मार्ग पर बंगरे की बारी गांव के पंचायत भवन के समीप स्कॉर्पियो ने एक बाइक सवार को सामने से रौंद दिया. जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक बंगरे गांव के पेशे से शिक्षक रत्नेश तिवारी उर्फ टिंकू (40) थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 10:22 PM

सिसवन. चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर -रसूलपुर मुख्य मार्ग पर बंगरे की बारी गांव के पंचायत भवन के समीप स्कॉर्पियो ने एक बाइक सवार को सामने से रौंद दिया. जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक बंगरे गांव के पेशे से शिक्षक रत्नेश तिवारी उर्फ टिंकू (40) थे. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. जानकारी के अनुसार शिक्षक रत्नेश तिवारी ऊर्फ टिंकू सोमवार की शाम करीब 7:45 बजे घर से बाइक से चैनपुर बाजार जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही स्कार्पियो ने रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद चालक स्कार्पियो लेकर फरार हो गया. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया. रत्नेश तिवारी नयागांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू में बतौर शिक्षक कार्यरत थे. इधर शिक्षक की मौत से परिजनों से कोहराम मच गया, घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और शिक्षा जगत ने मौत से गहरा शोक व्यक्त किया है, इधर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चालक की तलाश कर रही है. तीन बच्चों के सिर से छीना पिता का साया- मृतक रत्नेश तिवारी के तीन संतानें हैं. बडा बेटा आदित्य (18), और बेटी निशा ( 17) इंटर में पढ़ती हैं. सबसे छोटा बेटा आयुष ( 14) नवीं वर्ग मे पढ़ता है. हादसे ने तीनों बच्चों के सिर से पिता का साया छीन गया. पिता की मौत के बाद बिलख रहे तीनों भाई बहन को परिजन ढांढ़स बंधा रहे हैं. पत्नी नीलू देवी का रो रो कर बुरा हाल है. पूरा परिवार सदमे में डूब गया है. मृतक के पिता सुरेश तिवारी और भाई गोलू को समझ नहीं आ रहा है कि उनके परिवार में अचानक क्या हो गया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version