संवाददाता, सीवान. रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के भांटी गांव में मंगलवार को एक युवक ने ड्राइविंग सीखने के दौरान स्कॉर्पियो से महिला को टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान इसी गांव के निवासी तेज नारायण साह की पत्नी सुनीता देवी के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर गांव का ही एक युवक स्कॉर्पियो चलाना सीख रहा था. इसी दौरान सुनीता गांव में ही किसी के घर जा रही थी. इसी दौरान वह स्कॉर्पियो की चपेट में आ गयी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये और आनन-फानन में सुनीता देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल कर्मियों ने इसकी सूचना थाने को दी. इसके बाद पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है