संवाददाता, सीवान. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लद्दी में रविवार की दोपहर स्कॉर्पियो और टेंपो में जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कार्पियो के आगे के परखच्चे उड़ गये. घटना में 10 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से स्थिति गंभीर होने पर दो लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली. बताया जाता है कि टेंपो लद्दी बाजार से सवारी लेकर सीवान की तरफ जा रही थी. स्कॉर्पियो हरिहरपुर लालगढ़ की तरफ से आ रही थी. इसी दौरान लद्दी के समीप दोनों गाड़ी में टक्कर हो गई. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल लोगों का इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में लेकर चले गये. घायलों में टेंपो चालक मझवलिया मखुआ निवासी सुनील साह, लद्दी निवासी कुसमालती देवी, नीपू कुमारी, पीयूष कुमार आदि शामिल हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है