16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का विरोध मार्च

बड़हरिया. सोमवार को कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बच्चा सिंह व वरिष्ठ कांग्रेस नेता शमीम अहमद खान के नेतृत्व में प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया. मार्च थाना चौक,जामो चौक आदि से होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा. जहां कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी सदस्य केशव मांझी आदि ने स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ राज्यपाल को लिखा ज्ञापन सीओ को सौंपा.

संवाददाता,बड़हरिया. सोमवार को कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बच्चा सिंह व वरिष्ठ कांग्रेस नेता शमीम अहमद खान के नेतृत्व में प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया. मार्च थाना चौक,जामो चौक आदि से होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा. जहां कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी सदस्य केशव मांझी आदि ने स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ राज्यपाल को लिखा ज्ञापन सीओ को सौंपा. मार्च में कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की व स्मार्ट मीटर लगाने पर विरोध जताया.प्रखंड अध्यक्ष ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर को गरीबों का शोषण करने वाला बताते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार पूरे प्रदेश में पुराने बिजली के मीटर को हटाकर नया प्रीपेड स्मार्ट मीटर में लगी है, जिसमें कई खामियां हैं. उन्होंने कहा कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने वाली एजेंसी व सरकार षड्यंत्र रचकर आम जनता को लूटने का काम कर रही है.साथ ही,विद्युत आपूर्ति के बदले जबरन अधिक राशि वसूल कर रही है. वहीं कांग्रेस नेता शमीम खान ने कहा कि सरकार को यह जनविरोधी फैसला वापस ले लेना चाहिए. यह जनहित में कतई नहीं है. इसमें मनमाना ढंग से पैसे की वसूली की जा रही है. मौके पर जयराम पर्वत, इजहार अहमद,लालबाबू अहमद, फसीहुज्जमा, आजम अली,अब्दुल हमीद,हरेंद्र सिंह,मनोज कुशवाहा सहित कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें