स्मार्ट मीटर के विरोध में सड़क पर उतरा नौजवान सभा

बिजली का निजीकरण, बिजली बिजली बिल में गड़बड़ी, आये दिन बिजली कटौती और स्मार्ट मीटर के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जन आक्रोश मार्च निकाला. मार्च भाकपा माले कार्यालय से शुरू होकर मझौली चौक, मेन रोड, स्टेशन चौक पर जाकर सभा में तब्दील हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 9:53 PM

संवाददाता, मैरवा. बिजली का निजीकरण, बिजली बिजली बिल में गड़बड़ी, आये दिन बिजली कटौती और स्मार्ट मीटर के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जन आक्रोश मार्च निकाला. मार्च भाकपा माले कार्यालय से शुरू होकर मझौली चौक, मेन रोड, स्टेशन चौक पर जाकर सभा में तब्दील हो गयी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लंबे समय तक आंदोलन करने का चेतावनी दी. इस मार्च का नेतृत्व कर रहे जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि हमारे देश मे यह कानून है कि कोई भी उपभोक्ता का यह अधिकार है कि अपना बिल किसी भी कंपनी में पोस्टपैड या प्रीपेड के द्वारा जमा कर सकता है. लेकिन बिहार में उपभोक्ता अधिकार अधिनियम का उलंघन करते हुए बिजली कर्मियों ने जबरन स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. और नही लगाने वाले उपभोक्ताओं को धमकाया जा रहा है. पूर्व मुखिया अशोक प्रजापति और शंकर कुशवाहा ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाकर गरीबों, दलित, महादलित को बिजली की रोशनी से दूर करने की साज़िश की जा रही है. ये लोग मनमाने बिजली बिल से परेशान हैं. हमेशा रिचार्ज करने के बाद भी बिजली काट दी जा रही है.इसके खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. आक्रोश मार्च में सुरेंद्र शर्मा, प्रभुजी बरनवाल, शंकर कुशवाहा, जिशु अंसारी, पूर्व अशोक प्रजापति, पूर्व मुखिया योगेंद्र कुशवाहा, बीडीसी श्रीप्रकाश राम, पूर्व सरपंच संदीप कानू, बरु सिंह, अजय कुमार, सतेंद्र चौहान, अजीत ठाकुर, अनुराग दुबे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version