23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट मीटर की भ्रांतियां के दूर करने में सहयोग करेंगी जीविका दीदी

बुधवार को जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने प्रखंड में जनता दरबार लगाकर आम लोगों की शिकायतें सुनी. कार्यक्रम के शुरुआत में उन्होंने जीविका दीदियों के साथ संवाद किया. संवाद के दौरान डीएम ने बताया कि जीविका दीदी सरकार के प्रत्येक काम में सहयोग की हैं. जिससे सरकार को सफलता मिली हैं. उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के प्रति समाज में फैले भ्रांति को आपलोगों को दूर करना हैं.

रघुनाथपुर. बुधवार को जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने प्रखंड में जनता दरबार लगाकर आम लोगों की शिकायतें सुनी. कार्यक्रम के शुरुआत में उन्होंने जीविका दीदियों के साथ संवाद किया. संवाद के दौरान डीएम ने बताया कि जीविका दीदी सरकार के प्रत्येक काम में सहयोग की हैं. जिससे सरकार को सफलता मिली हैं. उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के प्रति समाज में फैले भ्रांति को आपलोगों को दूर करना हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बिजली अन्य प्रदेशों से खरीद कर कम दर पर उपलब्ध करायी जाती है. बिजली बिल अधिक आने की भ्रांति खत्म करने की आवश्यकता है. बिजली का खर्च 10 से 15 हजार करोड़ रुपए सरकार वहन करती है. विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि स्मार्ट मीटर से बहुत फायदे है. पुराना मीटर में मीटर रीडर प्रत्येक महीने नहीं पहुंच पाता है, इस स्थिति में दो तीन महीने का बिजली बिल आने से समस्या बढ़ जाती है. जबकि स्मार्ट मीटर से प्रत्येक महीने आसानी से भरा जा सकता है. मीटर फास्ट चलने पर बताया गया कि हमने कई स्थानों पर विशेष रूप से सरकारी कार्यालयों में चेक मीटर (नया पुराना दोनों) लगाया है. जिसका सत्यापन किया जा सकता है. अचानक लाइट कट जाने के भ्रांति पर बताया गया कि किसी भी अवकाश के दिन लाइन नहीं काटेगी, ऐसी व्यवस्था की गई है. रिचार्ज खत्म होने के तीन दिन पहले मैसेज आना शुरू हो जाता है. व्हाट्सएप पर भी मैसेज आता है. डीएम ने बताया कि पूरे बिहार में अब तक 55 लाख परिवार के घर में स्मार्ट मीटर लग गया है. बताए कि 2000 का रिचार्ज करने पर सरकार आपको ब्याज भी देती है. समय से पहले रिचार्ज करने पर 3% का छूट मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें