Loading election data...

स्मार्ट मीटर की खूबियों की बीडीओ देंगे जानकारी

सीवान.बिजली कंपनी की तरफ से अभियान चलाकर स्मार्ट मीटर लगाने व दूसरी तरफ विपक्षी दलों द्वारा इसका विरोध करने के चलते कर्मियों की परेशानी बढ़ गयी है.निर्धारित समय सीमा के अंदर स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश को लेकर विभागीय अधिकारी भी आवश्यक पहल कर रहे हैं.इसी क्रम में मंगलवार को जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में स्मार्ट मीटर से संबंधित बैठक गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई .जिसमें उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के खूबियों को बताने पर जोर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 8:52 PM

संवाददाता,सीवान.बिजली कंपनी की तरफ से अभियान चलाकर स्मार्ट मीटर लगाने व दूसरी तरफ विपक्षी दलों द्वारा इसका विरोध करने के चलते कर्मियों की परेशानी बढ़ गयी है.निर्धारित समय सीमा के अंदर स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश को लेकर विभागीय अधिकारी भी आवश्यक पहल कर रहे हैं.इसी क्रम में मंगलवार को जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में स्मार्ट मीटर से संबंधित बैठक गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई .जिसमें उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के खूबियों को बताने पर जोर दिया गया. गूगल मीट में विद्युत कंपनी के अभियंता, उप विकास आयुक्त , जिला पंचायती राज पदाधिकारी, गूगल मीट के जरिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में स्मार्ट मीटर से संबंधित फैलाए जा रहे अफवाहों का खंडन एवं उसके गुण एवं उपयोगिता को घर-घर तक पहुंचाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार एवं जन जागरण कार्यक्रम चलाने का जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया. प्रचार प्रसार को लेकर और अभियान किया जायेगा तेज बैठक में लिये गये निर्णय के मुताबिक पूर्व से ही बैनर व अन्य प्रचार माध्यमों से स्मार्ट मीटर के बारे में लोगों को जानकारी देने पर जोर दिया जा रहा था.अब एक बार फिर बैठक कर इस अभियान को तेज किया जायेगा.इस कार्य में विद्युत कंपनी के अलावा पंचायतीराज विभाग, प्रखंड कर्मियों व राजस्व कर्मियों की मदद ली जायेगी.इस दौरान स्मार्ट मीटर से अधिक बिजली बिल आने की दलील को तथ्यों के आधार पर कर्मी खारिज करते हुए आवश्यक जानकारी देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version