स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं को किया जागरूक
नौतन प्रखंड परिसर में सोमवार को बिजली कंपनी द्वारा कैंप लगाकर लोगों को स्मार्ट मीटर के बारे में जानकारी दी गयी.इस दौरान पदाधिकारियों ने जागरूक करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की कंप्लेन करने का मौका नहीं मिलेगा.
संवाददाता,नौतन. नौतन प्रखंड परिसर में सोमवार को बिजली कंपनी द्वारा कैंप लगाकर लोगों को स्मार्ट मीटर के बारे में जानकारी दी गयी.इस दौरान पदाधिकारियों ने जागरूक करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की कंप्लेन करने का मौका नहीं मिलेगा. एक प्रश्न के उत्तर में बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि अधिकतर बिल आने का शिकायत इस बात से रहती है कि लगाए गए स्मार्ट मीटर के बिजली चार्ज और पूर्व के बकाया बिल के साथ किश्तवार जोड़कर भेजा जाता है. जिससे आम उपभोक्ताओं को लगता है कि अधिक बिल आ रहा है.बिजली विभाग के पदाधिकारीयों ने समझाया कि जितना हवा पानी की कीमत है वैसे ही बिजली का भी कीमत समझना चाहिए. बिना मतलब का बिजली का उपयोग नहीं करना चाहिए. अगर एक वाट का बिजली आप लिए हैं और 1 वॉट बिजली से उपर बिजली खर्च करेंगे तो अधिक बिल आना स्वाभाविक है. कभी भी एक साथ फ्रिज पंखा कलर इत्यादि चलाएंगे ऑटोमेटिक पावर अधिक लगेगा और बिजली का बिल भी अधिक आएगा. इसलिए कभी भी एक सिस्टम को बंद करें तो दूसरा सिस्टम को चालू करें. अगर पंखा बल्ब में सीमित बिजली का उपयोग करेंगे तो 100 रुपये से अधिक बिल नहीं आ सकती है. इस मौके पर बिजली कंपनी के एसडीओ नेहाल कुमार श्रीवास्तव, जेई हामिद राजा, समाजसेवी राजेश पांडेय, खलवां पंचायत के मुखिया अमित सिंह, मुरारपट्टी पंचायत के मुखिया हवलदार अंसारी, उपस्थित रहे. जन संवाद में स्मार्ट मीटर पर हुई चर्चा मैरवा. प्रखंड परिसर में बीडीओ धनंजय कुमार के अध्यक्षता में स्मार्ट मीटर को लेकर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.जंहा स्मार्ट मीटर के प्रोजेक्ट इंचार्ज हैदर अली और एसडीओ नेहाल श्रीवास्तव ने स्मार्ट मीटर को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए डिस्प्ले के माध्यम से एक एक चीज को बताया. स्मार्ट प्रीपेड मीटर पूरी तरह से नि:शुल्क इंस्टॉल किया जा रहा है. विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र भ्रमण मे पाया जा रहा है की जिन उपभोक्ताओं के घरों में पहले से ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टाल हो चुके थे. उन्होंने भी स्वीकार किया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर के इंस्टाल होने के पश्चात उन्हें अपने घरों में बिजली को सही तरीके से नियंत्रित करके बचत करने में आसानी हो रही है. इसके अलावा उन्हें रिचार्ज के लिए अब बिजली ऑफिस का चक्कर काटना नहीं पड़ रहा है.सहायक विद्युत अभियंता ने उपभोक्ताओं को यह भी जानकारी दी गई कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर के जरिये बिजली बिल के लिए एकमुश्त जमा की जाने वाली राशि पर उन्हें ब्याज प्राप्त करने का भी अवसर प्राप्त हो रहे है. दोनो मीटर एक ही जैसा है. केवल इसको डिजिटल रूप दे दिया गया है.कार्यक्रम में जेइइ हामिद अंसारी सहित प्रखण्ड के सभी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है