स्नातक में स्पॉट एडमिशन से नामांकन का आज अंतिम मौका
जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा द्वारा स्नातक सत्र 2024-28 में स्पॉट एडमिशन के तहत नामांकन के लिये 03 सितंबर तक अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. दो सितंबर को सूची जारी करने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी.
स्नातक सत्र 2024-28 में स्पॉट एडमिशन से नामांकन का आज अंतिम दिन संवाददाता, सीवान. जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा द्वारा स्नातक सत्र 2024-28 में स्पॉट एडमिशन के तहत नामांकन के लिये 03 सितंबर तक अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. दो सितंबर को सूची जारी करने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. हालांकि ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि स्पॉट एडमिशन के बाद भी महाविद्यालयों में स्नातक सत्र 2024-28 के लिए बहुतेरी सीटें खाली रह जायेंगी. डीएवी पीजी कॉलेज सीवान के प्राचार्य प्रो केपी गोस्वामी ने बताया कि महाविद्यालय में स्नातक सत्र 2024-28 में 1680 सीटों के आलोक में चाथी सूची तक मात्र 705 सीटों पर नामांकन हुआ था. जबकि विभिन्न विषयों में 975 सीटें रिक्त रह गयी थी. बताया कि स्पॉट एडमिशन के तहत कुछ ही सीटों पर नामांकन होने की संभावना है. जबकि 700 से अधिक सीटों के रिक्त रहने की संभावना है. प्राचार्य ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया 2 सितंबर को शुरू नहीं हो सकी, जिसे अंतिम दिन 3 सितंबर को नामांकन किया जायेगा. वहीं दूसरी ओर विद्याभवन महिला कॉलेज सीवान की प्राचार्य डॉ रीता कुमारी ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूची के आधार पर शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी, जो मंगलवार तक जार रहेगा. बताते चलें कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के अंगीभूत व संबद्ध दस महाविद्यालयों में स्पॉट एडमिशन किये जाने है. बताते चलें कि जूपीयू छपरा द्वारा स्पॉट एडमिशन के तहत आवेदन जमा करने हेतु केंद्र बनाया गया था, जहां 27 अगस्त को अंगीभूत सहित संबद्ध कॉलेजों का कैंप लगाकर छात्रों से आवेदन जमा किया गया था. जहां स्पॉट एडमिशन के लिये वे सभी छात्र पहुंचे थे, जो पूर्व में ऑनलाइन आवेदन किये थे, और उनका नाम चारों सूची में शामिल नहीं था तथा वे जो किसी कारणवश नामांकन के लिये ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकें थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है