कोरोना वायरस का सोशल डिस्टेंस ही महत्वपूर्ण दवा : पप्पू महतो

गुठनी/नौतन(सीवान) : सोशल डिस्टेंस ही इस वैश्विक महामारी कोरोना कहर का सबसे बड़ा इलाज है साथ ही प्रभावित व्यक्ति का धैर्य व बुलंद हौसला. उक्त बातें नौतन के अंगौता निवासी जिला के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज जो अब ठीक हो चुके है पप्पू महतो ने कही. पप्पू अब पूरी तरह स्वस्थ होकर क्वारेंटिन में आराम […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2020 1:01 AM

गुठनी/नौतन(सीवान) : सोशल डिस्टेंस ही इस वैश्विक महामारी कोरोना कहर का सबसे बड़ा इलाज है साथ ही प्रभावित व्यक्ति का धैर्य व बुलंद हौसला. उक्त बातें नौतन के अंगौता निवासी जिला के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज जो अब ठीक हो चुके है पप्पू महतो ने कही. पप्पू अब पूरी तरह स्वस्थ होकर क्वारेंटिन में आराम कर रहे हैं. उन्होंने प्रभात खबर के संवाददाता को बताया कि जिला के पहले कोविड-19 का रोगी होने कारण शुरू में घबराहट हुई, मगर पटना में अस्पताल में रहने के बाद काफी हिम्मत आयी.

उसने धैर्य का सहारा लिया. चिकित्सकों की सलाह व अस्पताल कर्मियों द्वारा दिलायी गयी हिम्मत काम आया. वह अपने स्वस्थ समझने लगे. इसके बाद धीरे-धीरे कोरोना का डर खत्म हो गया. जब कोरोना निगेटिव का रिपोर्ट आया तो मन में खुशी हुई और कोरोना से जंग जीत लेने का भरोसा हो गया. पप्पू महतो अब कोरोना निगेटिव होकर सीवान आ गये है. और क्वारेंटिन के लिए सीवान रह रहे है. उनके भाई संजय ने बताया अब हम लोगो में पूरा साहस आ गया है कि कोरोना को मात दे दिये है. इसके लिये चिकित्सकीय कर्मियों सहित प्रशासन को साधुवाद है.

Next Article

Exit mobile version