सोहगरा के किशोर की मथुरा में सड़क हादसे में मौत

गुठनी. यूपी के मथुरा जिले के जैत थाना क्षेत्र के छांटीकारा ओवरब्रिज के समीप ऑटो और कार की टक्कर में सोहगरा गांव निवासी धर्मवीर मद्धेशिया उर्फ बबलू के पुत्र मयंक मद्धेशिया (10) की मौत हो गयी. घटना 13 दिसंबर के देर शाम की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 9:17 PM

संवाददाता. गुठनी. यूपी के मथुरा जिले के जैत थाना क्षेत्र के छांटीकारा ओवरब्रिज के समीप ऑटो और कार की टक्कर में सोहगरा गांव निवासी धर्मवीर मद्धेशिया उर्फ बबलू के पुत्र मयंक मद्धेशिया (10) की मौत हो गयी. घटना 13 दिसंबर के देर शाम की है. परिजनों का कहना है कि वह नौ दिसंबर को रिश्तेदारों और परिजनों के साथ गोवर्धन, मथुरा, रमनरेती, बृंदावन का दर्शन करने गया था. जब वह गोवर्धन से रमणरेती जा रहा था. तभी छांटीकारा ओवरब्रिज के समीप हुई कार ने ऑटो में टक्कर मार दिया.जिसमें ऑटो ओवरब्रिज पर पलट गई. और मयंक मद्धेशिया (10) उसके नीचे दब गया. उसकी नानी झुनि देवी (66) वर्ष और बहन पूजा मद्धेशिया, गोल्डी प्रसाद, सुनील मद्धेशिया, किरण देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जैत थाना पुलिस की टीम ने सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां मयंक मद्धेशिया ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घायलों को पुलिस बेहतर इलाज करा रही हैं. जैत थाना के एसएचओ सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे के सहयोग से कार को जप्त कर लिया है. उसके ड्राइवर की पहचान के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version