Siwan News : गुठनी में बेटे ने पीट-पीट कर पिता की ले ली जान, हुआ गिरफ्तार

गुठनी थाना क्षेत्र के बिहारी बुजुर्ग गांव में डांट-फटकार से नाराज बेटे ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. मृतक बिहारी बुजुर्ग गांव निवासी 60 वर्षीय जयश्री राम है. यह घटना बुधवार रात की है, दूसरे दिन इलाज के दौरान सदर अस्पताल में घायल पिता ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 10:28 PM

गुठनी. थाना क्षेत्र के बिहारी बुजुर्ग गांव में डांट-फटकार से नाराज बेटे ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. मृतक बिहारी बुजुर्ग गांव निवासी 60 वर्षीय जयश्री राम है. यह घटना बुधवार रात की है, दूसरे दिन इलाज के दौरान सदर अस्पताल में घायल पिता ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों का कहना था कि मृतक जयश्री राम अपने इकलौते बेटे लालबाबू राम से काफी परेशान रहता था. वहीं, परिवार की माली हालत से परेशान जयश्री राम अपने बेटे को बाहर जाकर कमाने की बात कहता था. उसकी मां प्रभावती देवी ने बताया कि बुधवार की देर शाम पिता ने बेटे को भुजा खाने को दिया. वहां भुजा खाने के दौरान दोनों बाप-बेटे में किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो रही थी. बीच-बचाव का प्रयास किया गया, लेकिन नाराज बेटे ने अपने पिता के ऊपर पहले जलता हुआ अलाव फेंक दिया. पिता ने जब भागने की कोशिश की, तो उसने पास रखी लाठी से सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह खून से लथपथ हो कर जमीन पर गिर गये. ग्रामीण और आसपास के लोग उसे गंभीर हालत में लेकर पीएचसी पहुंचे, जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एसआइ गणेश चौहान, एएसआइ पंकज कुमार ने मामले की जांच-पड़ताल की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version