14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनू की कुंडली खंगाल रही है सीवान पुलिस

सिसवन थाना के रामगढ़ का कुख्यात बदमाश विश्वजीत गुप्त उर्फ सोनू की पुलिस आपराधिक कुंडली खंगालने में जुटी है.दो दिन पूर्व रानीगंज में सेनको गोल्ड में करोड़ों की लूट के मामले में वांछित है.

सीवान.सिसवन थाना के रामगढ़ का कुख्यात बदमाश विश्वजीत गुप्त उर्फ सोनू की पुलिस आपराधिक कुंडली खंगालने में जुटी है.दो दिन पूर्व रानीगंज में सेनको गोल्ड में करोड़ों की लूट के मामले में वांछित है. इस घटना के दौरान पुलिस के गोली से सोनू घायल हो गया था.जिसका बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद सीवान पुलिस भी सोनू के संबंध में जानकारी एकत्रित करने में जुटी है.बताया जाता है कि किसी मामले में सोनू सीवान मंडल कारा में बंद था. जहां से जमानत पर बाहर आया है. इसके बाद ही वह एक बार फिर अपने अन्य साथियों के साथ रविवार को घटना को अंजाम दिया.इस दौरान भागते समय पुलिस के गोली का शिकार हो गया. बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विश्वजीत उर्फ सोनू पर वर्ष 2019 में 11 अक्टूबर को सीवान जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में सर्वोदय विद्यालय के समीप बंधन बैंक कर्मी से 68 हजार 955 रुपये की लूट की थी. चैनपुर स्थित बंधन बैंक में वर्ष 2022 के दिसंबर माह में हुई लूट में भी सोनू का नाम आया था. चैनपुर -रसुलपुर मुख्य मार्ग पर बंगरे की बारी के समीप मोटरसाइकिल लूट की घटना को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था.इसके अलावा सोनू गुप्ता पर चैनपुर थाने में अन्य आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के भरहोपुर स्थित स्टेट बैंक में लूटकांड में भी सोनू नामजद है. पुलिस ने लूटकांड के दौरान के सीसीटीवी का हार्ड डिस्क सोनू के पास से बरामद की थी. वर्ष 2022 के 29 मई को गोपालगंज के माझा गढ़ बाजार में आभूषण दुकान व थावे थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित के आभूषण दुकान में हुई डकैती में भी शामिल रहा. तीन सितंबर 2022 में गोपालगंज पुलिस मांझागढ थाना क्षेत्र के छितौली नहर के पास से देसी पिस्टल, आठ कारतूस, 530 ग्राम चरस के साथ तीन साथियों संग गिरफ्तार की थी. पुलिस के मुताबिक यह कंप्यूटर इंजीनियर है.जो छपरा के काशी बाजार में लॉज में रहर कर पढ़ाई करता था.वहीं से साइबर क्राइम के माध्यम से अपराध की दुनिया में शामिल हुआ. चैनपुर थाना प्रभारी श्रवण पाल ने इन घटनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि उसके एक साथी के भदौर के मठिया गांव में गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें