सूबे में और एक हजार टीकाकरण कॉर्नर खोले जायेंगे: मंगल

सीवान. सूबे के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडे ने मंगलवार को सदर अस्पताल में आयोजित समारोह में 150 बेड के सदर अस्पताल में निर्मित मॉडल अस्पताल भवन का उद्घाटन एवं महाराजगंज एवं दरौली में 30-30 बेड के बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का तथा सदर अस्पताल में लगभग 25 करोड़ की लागत से मातृ शिशु अस्पताल के निर्माण का शिलान्यास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:46 PM

संवाददाता,सीवान. सूबे के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडे ने मंगलवार को सदर अस्पताल में आयोजित समारोह में 150 बेड के सदर अस्पताल में निर्मित मॉडल अस्पताल भवन का उद्घाटन एवं महाराजगंज एवं दरौली में 30-30 बेड के बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का तथा सदर अस्पताल में लगभग 25 करोड़ की लागत से मातृ शिशु अस्पताल के निर्माण का शिलान्यास किया.25 करोड़ की लागत से बनने वाले मातृ शिशु अस्पताल के भवन निर्माण के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने भूमि पूजन भी किया.उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक ही उद्देश्य है कि गरीबों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराकर उनकी सेवा करना.उन्होंने बताया कि पूरे देश में बिहार गरीबों को निःशुल्क दवा उपलब्ध कराने में पहले स्थान पर है. कल ही खबर मिली है कि पूरे देश में टीकाकरण के मामले में बिहार को पहला स्थान मिला है.उन्होंने कहा कि टीकारण के लिए हमने एक हजार टीकाकरण कॉर्नर खोला ताकि लोग आसानी से टीकाकरण कर सकें.बहुत जल्द ही सूबे में एक हजार और टीकाकरण कार्नर खोले जाएंगे.उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के तहत लोगों के 10 दिसंबर तक आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनाए जा रहें है.70 से अधिक उम्र के सभी लोगों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की 140 जयंती एवं जिले के 52 स्थापना दिवस पर 80 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया. सूबे के 22 सदर अस्पतालों में मॉडल अस्पताल भवन बनाने का निर्णय लिया.प्रथम फेज के निर्माण में सीवान जिले को भी शामिल किया गया.उन्होंने कहा कि आज 150 बेड के मॉडल अस्पताल भवन को लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया गया.उन्होंने बताया कि इसमें अत्याधुनिक मॉड्यूलर ओटी,प्री एंड पोस्ट ओटी तथा जेनरल ओटी सुविधा है.उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि 15 दिसंबर तक सदर अस्पताल की पूरी व्यवस्था नए भवन से संचालित किया जाए.उन्होंने बताया कि 18 महीने में सदर अस्पताल परिसर में मातृ शिशु अस्पताल का निर्माण हो जाएगा.उन्होंने बताया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज को लेकर जिले में लगभग 1400 बेड की व्यवस्था कर दी गई है.इस अवसर पर विधायक करनजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह,देवेशकांत सिंह,विजय शंकर दुबे,विधान पार्षद विनोद जायसवाल,पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा,जिप अध्यक्ष संगीता यादव,को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,बीजेपी जिला जिलाध्यक्ष संजय पांडे,डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, एसपी अमितेश कुमार, बीएमएसआइसीएल के डीजीएम प्रमोद कुमार राय,सिविल सर्जन डॉ.श्रीनिवास प्रसाद सहित कई पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version