प्रचार के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं प्रत्याशी
पैक्स चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी डिजिटल रूप से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में लगे है. सोशल मीडिया के माध्यम से प्रत्याशियों ने वोटरों को अपने पक्ष में गो बंद के लिए प्रयास प्रारंभ कर दिया है. अधिकतर प्रत्याशियों द्वारा एक टीम बना कर वोटरों से संपर्क किया जा रहा है. पैक्स चुनाव को लेकर कुछ प्रत्याशियों द्वारा सोशल मीडिया पर अलग-अलग ग्रुप भी बनाए जा चुके हैं.
संवाददाता,गुठनी. पैक्स चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी डिजिटल रूप से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में लगे है. सोशल मीडिया के माध्यम से प्रत्याशियों ने वोटरों को अपने पक्ष में गो बंद के लिए प्रयास प्रारंभ कर दिया है. अधिकतर प्रत्याशियों द्वारा एक टीम बना कर वोटरों से संपर्क किया जा रहा है. पैक्स चुनाव को लेकर कुछ प्रत्याशियों द्वारा सोशल मीडिया पर अलग-अलग ग्रुप भी बनाए जा चुके हैं. जहां स्थानीय लोगों और युवाओं को ग्रुपों में जोड़ा जा रहा है. जिनमें फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम पर प्रत्याशियों द्वारा आम लोगों को संदेश भी भेजे जा रहे हैं. पैक्स में मतदाताओं में पैठ बनाने के लिए हो रही है कोशिश प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पंचायत के सभी गांवों के वोटरों से संपर्क करने में जुटे हैं. वहीं समर्थक डिजिटल प्लेटफार्म व सोशल मीडिया के जरिए भी प्रचार अभियान को गति दे रहे हैं. इंटरनेट मीडिया के माध्यम से आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. पैक्स चुनाव के तीसरे चरण में 29 नवंबर को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पूरे दिन फेसबुक पर प्रोफाइल अपडेट कर अपने पक्ष में मतदाताओं को लुभाने की पुरजोर कोशिश कर रहें हैं.बीडीओ डॉ संजय कुमार ने बताया कि स्थानीय प्रशासन सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रख रहा है. जिससे किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट न की जाए. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के गैरकानूनी पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है