एसपी ने की चंदन हत्याकांड की जांच

पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने मंगलवार के संध्या जीबी नगर थाना क्षेत्र के सानी बसंतपुर में चंदन हत्याकांड का घटना स्थल का जांच किया. बताते चलें कि ब 11 जुलाई की संध्या सानी बसंतपुर गांव के समीप स्वर्ण व्यवसायी चंदन प्रसाद की गोली मार हत्या कर लगभग पांच लाख के आभूषण एवं 3 लाख रुपये नकद की लूट लिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 9:04 PM

सीवान. पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने मंगलवार के संध्या जीबी नगर थाना क्षेत्र के सानी बसंतपुर में चंदन हत्याकांड का घटना स्थल का जांच किया. बताते चलें कि ब 11 जुलाई की संध्या सानी बसंतपुर गांव के समीप स्वर्ण व्यवसायी चंदन प्रसाद की गोली मार हत्या कर लगभग पांच लाख के आभूषण एवं 3 लाख रुपये नकद की लूट लिया था. जिसके बाद बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 18 जुलाई को दो कुख्यात अपराधी सानी बसंतपुर निवासी कंचन कुशवाहा तथा हयातपुर निवासी मो. कलाम को गिरफ्तार किया था. जिनके पास से पुलिस ने देशी एक पिस्टल, एक कट्टा, 3 जिन्दा कारतूस, 21 ग्राम स्मैक, 2 मोबाइल फोन एवं एक बाइक बरामद किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कयास लगाया था कि इन्ही द्वारा घटना को अंजाम दिया गया होगा. हालांकि पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर सकी कि चंदन को गोली किसने मारी. जिसके बाद मंगलवार की संध्या एसपी ने घटनास्थल का जांच किया. पुलिस नहीं बरामद कर सकी लूटे गये आभूषण बताते चले कि चंदन हत्याकांड का एक महीने पूरा होने को जा रहा है. लेकिन पुलिस चंदन हत्या कांड में लूटी गई आभूषण और रूपये को पुलिस अबतक बरामद नहीं कर सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version