Loading election data...

स्पॉट एडमिशन को लेकर उमड़ी छात्रों की भीड़

जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा द्वारा स्नातक सत्र 2024-28 में स्पॉट एडमिशन के लिए डीएवी पीजी कॉलेज सीवान को केंद्र बनाया गया था, जहां छात्र छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी. स्पॉट एडमिशन के लिये वे सभी छात्र पहुंचे थे, जो पूर्व में ऑनलाइन आवेदन किये थे, और उनका नाम चारों सूची में शामिल नहीं था तथा वे जो किसी कारणवश नामांकन के लिये ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकें थे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 8:35 PM

संवाददाता, सीवान. जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा द्वारा स्नातक सत्र 2024-28 में स्पॉट एडमिशन के लिए डीएवी पीजी कॉलेज सीवान को केंद्र बनाया गया था, जहां छात्र छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी. स्पॉट एडमिशन के लिये वे सभी छात्र पहुंचे थे, जो पूर्व में ऑनलाइन आवेदन किये थे, और उनका नाम चारों सूची में शामिल नहीं था तथा वे जो किसी कारणवश नामांकन के लिये ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकें थे. डीएवी कॉलेज प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जगह की कमी से परिसर स्थित वैद्यनाथ प्रेक्षागृह हॉल को स्पॉट एडमिशन के लिये आवंटित किया गया था. जहां इस एक हॉल में अंगीभूत सहित संबद्ध 10 कॉलेजों के टेबल अलग अलग टेबल लगाये गये थे. जहां एक छोटे हॉल में जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे हजारों छत्रों के बीच अफरा तफरी का माहौल कायम था. इधर डीएवी पीजी कॉलेज सीवान में स्पॉट एडमिशन के लिये जिन कॉलेजों का केंद्र बनाया गया था, उसमें अंगीभूत डीएवी पीजी कॉलेज सीवान, राजा सिंह कॉलेज सीवान, विद्या भवन महिला कॉलेज सीवान, नारायण कॉलेज गोरेयाकोठी, एचआर कॉलेज मैरवा व आरबीजीआर कॉलेज महाराजगंज तथा संबद्ध कॉलेज में दारोगा प्रसाद राय डिग्री कॉलेज सीवान, एमएचडी कॉलेज तरवारा, माता रोजहनी देवी कॉलेज सीवान तथा देशरत्न राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज जीरादेई शामिल रहा. छात्रों से लिये गये डाक्यूमेंट- स्नातक सत्र 2024-28 में स्पॉट एडमिशन के लिए कॉलेजों ने छात्रों से डॉक्यूमेंट जमा कराया. डीएवी कॉलेज सीवान के प्राचार्य प्रो केपी गोस्वामी ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद विषयवार रिक्त सीटों के आलोक में रोस्टरवार मेरिट सूची तैयार कर नामांकन की प्रक्रिया को गति दिया जायेगा. बताया कि इसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क छात्रों से लिया जायेगा. केंद्र के बाहर कॉलेजों में विषयवार कितनी सीट रिक्त सीटे सूची भी प्रकाशित कर दी गयी थी. वेबसाइट पर भी कॉलेजों में उपलब्ध विषयवार सीटों की संख्या मौजूद थी. स्पॉट नामांकन के लिए वेबसाइट पर एक फॉर्म भी जारी किया गया था. बताया जाता है कि हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, केमिस्ट्री, सोशियोलॉजी, दर्शनशास्त्र, भोजपुरी, संगीत आदि विषयों में सीट अधिक रिक्त है. जबकि जूलॉजी, फिजिक्स, भूगोल, इतिहास, मनोविज्ञान आदि विषयों में सीट कम है. कॉलेज से अलग केंद्र बनाये जाने पर आलोचना- स्पॉट एडमिशन के लिए जय प्रकाश विश्वविद्याल द्वारा कॉलेज के अलावे अन्य स्थान को केंद्र बनाये जाने पर छात्र सहित शिक्षकों ने आलोचना की है. छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय द्वारा जानबूझकर छात्रों को परेशान किया जा रहा है. अच्छा रहता कि छात्र संबंधित कॉलेज में नामांकन के लिये जाकर डाक्यूमेंट जमा कर नामांकन करा लेते और परेशानी से बच जाते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version