नप ने घर-घर सैनिटाइज के लिए कर्मियों को दिया स्प्रे मशीन

सीवान : मंगलवार को नगर परिषद द्वारा शहर के सभी वार्डों में सैनिटाइजर स्प्रे करने को लेकर सफाई कर्मियों के बीच स्प्रे मशीन दिया गया. जिसमें सभी वार्डों के सफाई कर्मी नगर पर्षद में मौजूद थे. नगर सभापति सिंधु सिंह ने बताया कि सशक्त समिति की बैठक में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2020 3:55 AM

सीवान : मंगलवार को नगर परिषद द्वारा शहर के सभी वार्डों में सैनिटाइजर स्प्रे करने को लेकर सफाई कर्मियों के बीच स्प्रे मशीन दिया गया. जिसमें सभी वार्डों के सफाई कर्मी नगर पर्षद में मौजूद थे. नगर सभापति सिंधु सिंह ने बताया कि सशक्त समिति की बैठक में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए शहर के सभी वार्डों को सैनिटाइज कराने का प्रस्ताव पारित किया गया था. जिसको लेकर सभी वार्डों के सफाई कर्मियों को स्प्रे मशीन का वितरण किया गया. उन लोगों को बताया गया है कि प्रतिदिन वार्ड के सूचीबद्ध मकानों की पूरी तरह से सैनिटाइजेशन करना है. जिसको लेकर नप द्वारा 40 स्प्रे मशीन खरीदे गये हैं. जिसमें 38 वार्ड में एक-एक स्प्रे मशीन दिया गया है. उन्होंने बताया कि शहर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए और भी तरह-तरह के उपाय किये जा रहे हैं. इस दौरान नप कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार, उपसभापति बबलू शाह, वार्ड पार्षद रंजना श्रीवास्तव, जयप्रकाश, जावेद अली व रोहित सिंह, सलीम सिद्दिकी पिंकू, उदय वर्मा, संजय श्रीवास्तव, आवास प्रभारी अक्षत रोशन व राहुल सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version