स्टेयरिंग फेल होने से दो ट्रक आमने -सामने टकराये
मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग के लक्ष्मीपुर ओवर ब्रिज पर रविवार की अहले सुबह स्टेयरिंग फेल होने से दो ट्रक आपस में टकरा गये. इस हादसे में दोनों ट्रकों के आगे के हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद ओवर ब्रिज पर आवागमन कुछ देर के लिए बाधित हो गया. पुलिस के पहुंचने के बाद आवागमन को बहाल किया गया.
संवाददाता, मैरवा. मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग के लक्ष्मीपुर ओवर ब्रिज पर रविवार की अहले सुबह स्टेयरिंग फेल होने से दो ट्रक आपस में टकरा गये. इस हादसे में दोनों ट्रकों के आगे के हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद ओवर ब्रिज पर आवागमन कुछ देर के लिए बाधित हो गया. पुलिस के पहुंचने के बाद आवागमन को बहाल किया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान से गोरखपुर जाने वाले ट्रक का ओवर ब्रिज पर अचानक से स्टेरिंग फेल हो गया. चालक ने ट्रक पर नियंत्रण खो दिया. इसी दौरान गोरखपुर से सीवान की तरफ जो रहे ट्रक में सामने से जोरदार टक्कर मार दिया. बताया जाता है कि टक्कर के बाद दोनों ट्रक का ब्रेक भी फेल हो गया. इसमें एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आवाज से स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. टक्कर के बाद कुछ घंटों तक आवागमन बाधित रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को जेसीबी से हटवाया. जिसके बाद आवागमन चालू हो गया. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायल ट्रक चालक को मैरवा धाम के समीप निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज चल रहा है. घायल ट्रक चालक यूपी के गोरखपुर के सरसोपा गांव का अर्जुन सिंह बताया जाता है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में अभी आवेदन नहीं मिला है. घायल चालक का इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है