स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 550 का लक्ष्य तय
जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने अपने कार्यालय में डीआरसीसी, जिला नियोजन कार्यालय एवं श्रम अधीक्षक के कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की. डीआरसीसी की समीक्षा के क्रम में सितंबर में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिये 550, स्वयं सहायता भत्ता के लिये 1093 एवं कुशल युवा प्रोग्राम के के लिए 2142 आवेदन का लक्ष्य दिया गया.
सीवान. जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने अपने कार्यालय में डीआरसीसी, जिला नियोजन कार्यालय एवं श्रम अधीक्षक के कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की. डीआरसीसी की समीक्षा के क्रम में सितंबर में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिये 550, स्वयं सहायता भत्ता के लिये 1093 एवं कुशल युवा प्रोग्राम के के लिए 2142 आवेदन का लक्ष्य दिया गया. उन्होंने स्पष्ट रूप से आदेश देते हुए कहा कि पिछले साल की तुलना में अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने के लिए तत्परता पूर्वक कार्य करें. साथ ही पूर्व के महीना में तीनों योजनाओं के लिए निर्धारित मासिक लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्ति पर संतोष व्यक्त करते हुए उम्मीद जताया कि आने वाले महीना में और अच्छा प्रदर्शन किया जायेगा. प्रत्येक माह अच्छा प्रदर्शन करने वाले एक सहायक प्रबंधक (योजना) एवं एक एसडब्लूओ को एम्पलाई ऑफ द मंथ से सम्मानित करने का निर्देश दिया. दूसरी ओर जिला नियोजन पदाधिकारी को सितंबर में कुल चार नियोजन मेला लगाने का निर्देश दिया. अगस्त में बिहार स्टेडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत सर्टिफिकेट केस के माध्यम से लोन रिकवरी की संख्या प्राप्त करने का निर्देश दिया. श्रम अधीक्षक को दो दिनों के भीतर सभी लंबित योजनाओं की संख्या की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है