26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह नौ बजे से मिलने लगेगा रुझान

मंगलवार को मतगणना त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी. जिला प्रशासन ने स्थानीय डीएवी महाविद्यालय मतगणना केंद्र व उसके आसपास पास सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया है. मतगणना को लेकर महाविद्यालय के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है.

सीवान: मंगलवार को मतगणना त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी. जिला प्रशासन ने स्थानीय डीएवी महाविद्यालय मतगणना केंद्र व उसके आसपास पास सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया है. मतगणना को लेकर महाविद्यालय के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू कर दी जायेगी. मतगणना शुरू होने से पहले मतगणना कर्मियों और मतगणना अभिकर्ताओं को अलग-अलग गेट से प्रवेश कराया जायेगा . प्रेक्षक व जिला निर्वाचन पदाधिकारी के सामने कर्मियों को रैंडमाइजेशन कर विधानसभावार टेबल आवंटित किया जायेगा. परिणाम आने के बाद विजय जुलूस पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. बताया जाता है कि यहां पर सीवान संसदीय क्षेत्र के 1873 इवीएम की काउंटिंग की जायेगी. मतगणना के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच-पांच मतदान केंद्र के वीवीपैट पर्ची की गणना की जायेगी. वीवीपैट की पर्चियों की गणना के लिए मतदान केंद्र का चयन लॉटरी से किया जायेगा. .मतगणना की गोपनीयता बनाए रखने के लिए अभिकर्ता को अपने आवंटित विधानसभा एवं टेबल पर रहने का निर्देश दिया गया है. मतगणना अभिकर्ताओं को पहचान पत्र संबंधित अभ्यर्थी की ओर से दिया गया है. मतगणना की समाप्ति के बाद ही मतगणना अभिकर्ता बाहर आ पायेंगे. फोटो युक्त पहचान पत्र पर ही मिलेगा प्रवेश मतगणना केंद्र पर जाने वालों की कई लेयरों पर चेकिंग की जायेगी. जांच के बाद मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जायेगा.बिना पास के किसी की एंट्री नहीं होगी. डीएम व एसपी ने कहा है कि जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं स्वच्छ तथा शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न कराने हेतु सभी तरह से तैयार है. पोस्टल बैलेट के मतों की गणना दो श्रेणी में होगी पोस्टल बैलेट के मतों की गणना दो श्रेणी में करायी जायेगी. पहली श्रेणी में सेना, अर्द्धसैनिक बलों के जवानों और अधिकारियों के मतों की गणना होगी. वहीं दूसरी श्रेणी में चुनाव ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारियों, दिव्यांग ,बुजुर्ग ,अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के डाक मतपत्र की गणना की जायेगी. पोस्टल बैलेट की गणना के लिये अलग टेबल बनाया गया है. अगर तय समय में पोस्टल बैलेट के मतों की गिनती पूरी नहीं होगी तो तुरंत इवीएम की मतों की गिनती साथ में ही शुरू करा दी जायेगी. हर चौक-चौराहे पर मजिस्ट्रेट के साथ- पुलिस बल रहेंगे तैनात मतगणना के दिन शहर में हर चौक-चौराहा पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे. मतगणना केंद्र सहित अन्य स्थानों पर 89 प्वाइंट चिन्हित किया गया है. रेलवे ओवरब्रिज से शेखर टॉकिज तक नो पार्किंग जोन रहेगा और इस क्षेत्र में किसी भी निजी वाहन के पार्किंग की अनुमति नहीं होगी. साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से ड्रॉप गेट , फिक्सिंग प्वाइंट ,चेक प्वाइंट व सरकारी वाहनों के लिये पार्किंग स्थल बनाया गया है. सिर्फ प्रेक्षक, डीएम, एसपी व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के वाहनों को ही मतगणना केंद्र के अंदर जाने का मौका मिलेगा. मिली जानकारी के अनुसार आर्य कन्या उच्च विद्यालय डीएवी कॉलेज के पास, सुलभ शौचालय के पास राजेंद्र स्टेडियम मेन गेट के पास,डीएवी पीजी कॉलेज मुख्य प्रवेश गेट, डीएवी पीजी कॉलेज मुख्य द्वार के अंदर द्वितीय घेरा के पूर्व बैंक के पास चेक प्वाइंट, बैद्यनाथ प्रसाद प्रेक्षागृह के मुख्य द्वार, कृष्णा टॉकीज के सामने, शांति वट वृक्ष के पास, मौलेश्वरी चौक , जेपी चौक, कागजी मोहल्ला चौक सहित अन्य स्थानों पर दंडाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसके साथ ही वॉच टावर, चिन्हित घरों , ड्रॉप गेट आदि स्थलों पर भी पुलिस बल की तैनाती की गयी है. 15 काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति प्रत्याशियों के द्वारा गणना पास बनाया गया है. मतगणना की काउंटिंग के लिये सभी प्रत्याशियों द्वारा विधानसभा वार एआरओ टेबल सहित प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग एजेंट सहित लगभग 15 काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति की गयी है. 14 टेबल और एआरओ टेबल सहित 15 एजेंट बनाये गये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें