13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनवाई में 34 शिक्षकों को उपस्थित होने का निर्देश

रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 34 शिक्षक-शिक्षिकाओं को निर्धारित तिथि को अपीलीय प्राधिकार से संबंधित सुनवाई में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.

सीवान. रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 34 शिक्षक-शिक्षिकाओं को निर्धारित तिथि को अपीलीय प्राधिकार से संबंधित सुनवाई में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह द्वारा बताया गया है कि इन शिक्षक-शिक्षिकाओं को छह व नौ जुलाई को अपीलीय प्राधिकार से संबंधित सुनवाई के लिए कार्यालय में शाम चार बजे न्याय निर्णय, नोटिस, आवेदन, नियुक्ति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र, सेवा पुस्तिका की छाया प्रति एवं वेतन भुगतान की स्थिति के साथ उपस्थित होना है. जारी पत्र के अनुसार नया प्राथमिक विद्यालय पदरथा की कुमारी सुनीता, मध्य विद्यालय नवादा की अनीता कुमारी, मध्य विद्यालय सारंग डुमरी के धर्मेंद्र कुमार, प्राथमिक कन्या विद्यालय महरौली के रामनाथ प्रसाद, कन्या मध्य विद्यालय पंजवार के सुनील कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकरी की मुन्नी कुमारी, प्राथमिक विद्यालय परहिया के संजय कुमार राम, नया प्राथमिक विद्यालय कटवार पूर्वी के विमलेश कुमार व माधव प्रसाद यादव, मध्य विद्यालय दिघवलिया के पवन कुमार व जयप्रकाश यादव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दया छपरा के अंपुल कुमारी व ज्योति कुमारी, नया प्राथमिक विद्यालय आदमपुर की नीतू कुमारी, प्राथमिक विद्यालय लच्छीपुर की प्रियंका कुमारी, नया प्राथमिक विद्यालय जयजोर की कुमारी स्मिता सिंह व नया प्राथमिक विद्यालय मंझरिया के विमलेश कुमार सिंह को छह जुलाई को उपस्थित होने को निर्देशित किया गया है. वहीं दूसरी ओर नया प्राथमिक विद्यालय राजपुर के टोला के शिक्षक विनीत कुमार द्विवेदी, नया प्राथमिक विद्यालय दनियारी के धीरेंद्र कुमार सिंह, कृष्णा सिंह व मनोज कुमार, नया प्राथमिक विद्यालय पदरथा की पुष्पा कुमारी, प्रदीप कुमार शर्मा व रीना राय, नया प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर के अरविंद कुमार पांडेय को नौ जुलाई को उपस्थित होने को कहा गया है। इसके अलावा नया प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया मठिया के शैलेश कुमार, नया प्राथमिक विद्यालय वैश्य के बारी की डाली कुमारी, नया प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर के लाल बाबू, उत्क्रमित मध्य विद्यालय निखती कला की नीतू कुमारी, मध्य विद्यालय हरनाथपुर की अंजली गुप्ता, मध्य विद्यालय संठी के सूर्यदेव सिंह, मध्य विद्यालय रघुनाथपुर कन्या की कुमारी अंजली गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय मजिलसा के सुग्रीव राम तथा मध्य विद्यालय दिघवलिया के जयप्रकाश यादव को भी सुनवाई में भी उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें