Siwan News : सुबह शीतलहर, दोपहर धूप, शाम होते ही बढ़ गयी कनकनी

सीवान जिले में कड़ाके की ठंड जारी है. गुरुवार की सुबह में घने कोहरे के कारण लोगों को काफी ठंड महसूस हुई. हालांकि दोपहर बाद कुछ देर के धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली. वैसे दिन भर पछुआ हवा चलने से कनकनी बनी रही. जिले में अन्य दिनों की अपेक्षा गुरुवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री लुढ़क गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 10:35 PM

सीवान. जिले में कड़ाके की ठंड जारी है. गुरुवार की सुबह में घने कोहरे के कारण लोगों को काफी ठंड महसूस हुई. हालांकि दोपहर बाद कुछ देर के धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली. वैसे दिन भर पछुआ हवा चलने से कनकनी बनी रही. जिले में अन्य दिनों की अपेक्षा गुरुवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री लुढ़क गया. मौसम विभाग के अनुसार शीतलहर रहने की संभावना है. पछुआ हवा दिनभर जारी रहने से न्यूनतम तापमान में भी काफी कमी आयी. गुरुवार को 11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा, वहीं अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पछुआ हवा चलते रहने से कनकनी जारी रही, लेकिन धूप निकलने पर लोग खुले आकाश तले धूप की उष्मा में राहत पाने के लिए बैठे दिखे. हालांकि ठंड के कारण सूर्य की ताप में कमी रही फिर भी लोगों को थोड़ी बहुत ठंड से राहत दी. इधर पछूआ हवा के चलने से लोगों को काफी परेशानी कायम है. मौसम विभाग के अनुसार अभी एक सप्ताह तक पछुआ हवा चलने की संभावना है. पछुआ हवा चलने पर कनकनी रहेगी. ठंड के कारण दिनभर लोग गर्म कपड़े में लिपटे रहे. दिन में बाजार में चहल-पहल भी कम रही. हालांकि आवश्यक सामग्री की खरीदारी के लिए लोग बाजार जरूर निकालें, लेकिन ठंड की वजह से जल्द घर लौट गये. इधर शाम ढलते ही तापमान में काफी गिरावट होने लगती है. रात में पारा काफी लुढ़क जाता है. मौसम विभाग के अनुसार रात से सुबह तक तापमान में गिरावट रहेगी. पछुआ हवा के कारण कनकनी बनी रहने से तापमान में गिरावट होगी.

कल तक बंद रहेंगे विद्यालय

जिलांतर्गत सुबह और शाम के समय अत्यधिक ठंड के कारण छात्रों की उपस्थिति काफी कम रहने तथा ठंड से छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इसे देखते हुए 18 जनवरी तक जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों में आठवीं तक पठन-पाठन बंद कर दी गयी है. इस दौरान सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालय व कोचिंग संस्थान में पढ़ाई नहीं होगी.

सुबह-शाम घने कुहासे की संभावना

मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान अनुसार आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं. अगले दो दिन सुबह के समय घना कुहासा रह सकता है. अगले दो दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री की कमी होने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 20-22 डिग्री और न्यूनतम 10-12 डिग्री रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह 90-95 और दोपहर में 55-65 रह सकती है, पछिया हवा 5 से 7 किमी/घंटा चल सकती है.

ठंड से गाजर, धनिया पर करें छिड़काव

गाजर, मटर, टमाटर, धनियां, लहसुन एवं अन्य रबी फसलों में झुलसा रोग से बचाव के लिए 2.5 ग्राम डाई-इथेन एम 45 फफूंदनाशक दवा/लीटर पानी की दर से 2-3 छिड़काव 10 दिनों के अंतराल पर करें.वही गेहूं में खर-पतवार नियंत्रण हेतु सल़्फोसल्फयुरान 33 ग्राम प्रति हेक्टर एवं मेटसल्फयुरान 20 ग्राम प्रति हेक्टेयर दवा 500 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version