18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा व्यवस्था का डीआरएम ने लिया जायजा

सीवान.मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को वाराणसी-छपरा,छपरा-सीवान , सीवान-भटनी रेल खंड का विंडो निरीक्षण एवं स्टेशनों का निरीक्षण किया.

संवाददाता, सीवान.मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को वाराणसी-छपरा,छपरा-सीवान , सीवान-भटनी रेल खंड का विंडो निरीक्षण एवं स्टेशनों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने सिगनलों की दृश्यता, नदियों एवं जलाशयों के निकट गति नियंत्रण के सतर्कता आदेशों का संज्ञान लेते हुए रेल खंड पर अधिकतम गति से संरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करते हुए सीवान स्टेशन पहुंचे.उन्होंने स्टेशन पर छठ यात्रियों के प्रबंधन हेतु किये गए सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. सीवान रेलवे स्टेशन पर अमृत योजना के तहत निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने तथा कार्य को समय से पूरा करने के बारे में दिशा निर्देशित किया गया. होल्डिंग एरिया में छठ यात्रियों के लिए की गई विशेष व्यवस्था मंडल रेल प्रबंधक ने एक औपचारिक वार्ता में बताया कि छठ पूजा के अवसर पर वाराणसी मंडल द्वारा छठ यात्रियों की सुविधा हेतु पर्याप्त संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. इसके साथ ही छठ यात्रियों की भीड़ के प्रबंधन हेतु मंडल के छपरा एवं सीवान स्टेशनों पर छठ यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है. जहां यात्रियों को उनकी स्पेशल गाड़ियों की प्रतीक्षा करने की सुविधा दी गयी है उन्होंने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भीड़ प्रबंधन सहित अन्य कई कदम उठाए गए हैं.यात्री सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल निरंतर चौकसी बरत रहे हैं. अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए कुछ प्रमुख स्टेशनों पर डॉग स्क्वायड के साथ रेल सुरक्षा बल की तैनाती की गई है.इस अवसर पर सहायक मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर अशोक कुमार,सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल मुकेश पवार,मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक कुमार सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें