जमीन पर पड़े संदिग्ध मरीज का हुआ इलाज
सीवान : सदर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कालिका सिंह ने बुधवार की रात जमीन पर पड़े एक 62 वर्षीय संदिग्ध मरीज को आपातकक्ष में भर्ती कराकर उसकी जान बचाने का काम किया. गुरुवार की सुबह मरीज की स्वास्थ्य ठीक होने पर उसके घर के लोग उसे अपने साथ ले गये. बुधवार की शाम […]
सीवान : सदर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कालिका सिंह ने बुधवार की रात जमीन पर पड़े एक 62 वर्षीय संदिग्ध मरीज को आपातकक्ष में भर्ती कराकर उसकी जान बचाने का काम किया. गुरुवार की सुबह मरीज की स्वास्थ्य ठीक होने पर उसके घर के लोग उसे अपने साथ ले गये. बुधवार की शाम लगभग 6 बजे एक बुजुर्ग बलचंदहाता गांव में प्रवेश किया. वह गांव में एक बॉस से बने चचरे पर बैठ गया.
उसे खांसी, सांस लेने में काफी तकलीफ व छींक भी आ रही थी. गांव के लोगों ने दाढ़ी व सिर पर टोपी देख भड़क उठे. वृद्ध व्यक्ति को पहले कोरोना ओपीडी व बाद में आपातकक्ष के डॉक्टर ने देखा. दोनों डॉक्टरों ने मरीज को देखने के बाद उसे कोरोना का संदिग्ध मरीज बताते हुए भर्ती करने से इन्कार कर दिया. नगर थाने के पुलिस चौकी संख्या दो के समीप रहने वाले मरीज सुबह मरीज ठीक होकर घर गया.