दिल्ली से लौटे युवक में कोरोना का पाया गया संदिग्ध लक्षण, मचा हड़कंप

पूर्वोत्तर रेलवे ने छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों को रात 12:00 बजे से अगले दिन रात 12:00 बजे तक के लिए बंद कर दिया है

By Radheshyam Kushwaha | March 22, 2020 6:44 AM

छपरा. बिहार के छपरा जिले के अमनौर में कोरोना का संदिग्ध पाये जाने की खबर पर स्थानीय लोगों के साथ आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया, इसकी सूचना आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग को दिया गया. सूचना मिलते ही मौके पर अमनौर सीओ पहुंच स्थिति से अवगत होते हुए डीएम, सारण से बात की. जहां कुछ घंटों बाद छपरा से मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस वहां पहुंच संदिग्ध युवक व उसके पिता को रेस्क्यू कर पटना ले गयी. मामला अमनौर प्रखंड के अपहर पंचायत अंतर्गत विशुनपुरा मुसहर टोला का बताया गया है. जो वहां के निवासी भोदा मुसहर का 30 वर्षीय पुत्र ध्रुप मुसहर दिल्ली में मजदूरी का काम करता था. जो पिछले दस दिन से बीमार चल रहा था. जो दिल्ली से रविवार को ही अपने घर पहुंचा था. तबीयत खराब होने के कारण वह एक प्राइवेट क्लिनिक में इलाज कराने पहुंचा था. जहां चिकित्सक राकेश कुमार ने उसके बीमारी के लक्षण को देख घबरा गया. और उसे कोरेना का संदिग्ध समझ यह जानकारी अमनौर पीएचसी को दिया. इधर खबर फैलते ही लोगों में हड़कंप मच गया. देर रात मेडिकल टीम एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच पुत्र व पिता को को जांच के लिए अपने साथ पटना ले गयी.

जनता कर्फ्यू आज, बंद रहेगा ट्रेनों का परिचालन

कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को अपने घरों में ही रहने की अपील की है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया है. इसका असर छपरा रेलवे जंक्शन पर भी देखने को मिल रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे ने छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों को रात 12:00 बजे से अगले दिन रात 12:00 बजे तक के लिए बंद कर दिया है. स्टेशन अधीक्षक आरके राम ने बताया कि जंक्शन से खुलने वाली सभी गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है. वहीं जो गाड़ियां रनिंग रूप में चल रही है वह चलेंगी. वहीं अगले आदेश तक इन सभी गाड़ियों का परिचालन बाधित रहेगा. बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर छपरा जंक्शन पर फॉगिंग मशीन से जगह-जगह फागिंग की जा रही है. इस दौरान सभी प्लेटफॉर्म, डॉरमेट्री, आरपीएफ, पुलिस चौकी टिकट घर रेलवे कॉलोनी जीआरपी पुलिस चौकी के आसपास फॉगिंग करायी जा रही है. जिससे इस संक्रमण पर रोक लगाया जा सके. अधिकारियों के निर्देश के बाद साफ-सफाई के उच्च कोटि की व्यवस्था की गयी है.

जगह-जगह सफाई कर्मी अपने काम के प्रति मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं रेल कर्मियों द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. छपरा रेलवे जंक्शन के स्टेशन डायरेक्टर संजय कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रेनों के बंद रहने के बाद जंक्शन पर भीड़भाड़ कम रहेगी. इसी बीच छपरा जंक्शन को पूर्ण रूप से सेनीटाइज किया जायेगा. जो ट्रेन छपरा जंक्शन पर पहले से खड़ी है उनकी साफ-सफाई करायी जा रही है. वहीं पूरे सर्कुलेटिंग एरिया को सैनिटाइज करने का कार्य हो रहा है. उन्होंने बताया कि आज ट्रेनों का परिचालन तो बंद ही रहेगा साथ ही जंक्शन के सभी भोजनालय व स्टॉल भी पूर्ण रूप से बंद किये जायेंगे. उन्होंने यात्रियों से भी अपील की है की रनिंग ट्रेनों से उतरने के बाद प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं. सीधे अपने घर जाने की व्यवस्था करें.

Next Article

Exit mobile version